बढ़ती महंगाई को लेकर पांच साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री को लिखा भावुक चिट्ठी, पत्र में कही ये बातें
sentimental letter : कन्नौज – बढ़ती मंहगाई को लेकर देश की जनता परेशान हो चुकी है। मंहगाई का असर आमनागरिकों पर साफ देखा जा रहा है। खाने से लेकर बच्चों की पेंसिल तक सभी महंगी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर एक मंहगाई को लेकर एक पत्र वायरल हो रहा है। और यह पत्र एक पांच साल की बच्ची ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है। पत्र में लिखा है कि पीएम मोदी जी महंगाई बहुत हो गई है,पेंसिल से रबड़ तक महंगी हो गई है। पेंसिल रबड़ मांगती हूं तो मेरी मम्मी मुझे मारती है। बताओं मैं क्या करूं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
sentimental letter : इतना ही नहीं बच्ची ने जिद करते हुए अपने अधिवक्ता पिता से अपना पत्र पीएम मोदी के नाम पोस्ट भी करवाया है। यह पत्र वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया है। मासूम के इस पत्र के माध्यम से अपील पीएम मोदी तक पहुंचाने की होड़ लग गई है। वहीं बेटी के इस मासूम पत्र को देखते हुए पिता ने पोस्ट भी कर दिया। इतना ही नहीं मासूम ने पत्र में पेंसिल से लेकर खाने पीने की चीखों का भी जिक्र किया है। वहीं पत्र के माध्यम से मासूम पीएम मोदी से सवाल करती है कि आपने इतनी महंगाई क्यों कर दी है।

Facebook



