शाहरुख को तगड़ा झटका, इस मशहूर एक्टर ने साथ काम करने से किया इंकार, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

शाहरुख खान के 2023 में धूमधाम से वापस आने की खबरें पिछले कुछ दिनों से आ रही थी और उनके फैन्स खुश थे। उनकी पठान, डंकी और जवान अगले साल रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं। लेकिन बीते दो दिनों में शाहरुख की फिल्मों से जुड़ी कुछ झटके देने वाली खबरें आई हैं।

शाहरुख को तगड़ा झटका, इस मशहूर एक्टर ने साथ काम करने से किया इंकार, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Modified Date: December 19, 2022 / 12:52 pm IST
Published Date: December 18, 2022 3:48 pm IST

मुंबईः शाहरुख खान के 2023 में धूमधाम से वापस आने की खबरें पिछले कुछ दिनों से आ रही थी और उनके फैन्स खुश थे। उनकी पठान, डंकी और जवान अगले साल रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं। लेकिन बीते दो दिनों में शाहरुख की फिल्मों से जुड़ी कुछ झटके देने वाली खबरें आई हैं। एक खबर है, निर्देशक राजकुमार की फिल्म डंकी से और दूसरी साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान से। डंकी की शूटिंग शुरू होने के बावजूद उसके डीओपी यानी डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी अमित रॉय ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है। वहीं साउथ के सुपरस्टार विजय के करीबी सूत्रों ने साफ कर दिया है कि वह जवान में कोई कैमियो रोल नहीं करने जा रहे।

Read More:अरिजीत सिंह के गाने को लेकर ये क्या बोल गई Ananya, सिंगर्स के फैंस कर रहे सोशल मीडिया में ट्रोल…

क्या हुआ डंकी में

 ⁠

इश्क विश्क, दिल मांगे मोर, सरकार राज से लेकर लव आजकल 2 जैसी फिल्मों को कैमरे में कैद करने वाले अमित रॉय ने कल साफ कर दिया कि वह डंकी का हिस्सा नहीं हैं। वो फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे है। बीते एक हफ्त से इस बारे में इंडस्ट्री में दबी जुबान में चर्चा थी मगर, अब अमित रॉय ने कह दिया कि डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ उनके क्रिएटिव डेफरेंस थे। इसलिए वह फिल्म शूट नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि मैंने 18-19 दिन तक डंकी की शूटिंग की और उसके बाद फिल्म से हट गया। उन्होंने बताया कि फिल्म के शॉट कैसे लिए जाएं, इस मुद्दे पर वह डायरेक्टर के साथ सहमत नहीं हो पा रहे थे। कोई विवाद न हो और आगे फिल्म का काम सही ढंग से चले, इसलिए दोनों ने मिल बैठकर बात की और अमित फिल्म से अलग हो गए।

Read More:विदेश से अपने साथ ये सामान लेकर आ रहे थे ‘बंटी-बबली’, कस्टम विभाग ने खंगाला बैग तो उड़ गए होश

 

विजय ने कह दिया ना

बीते कुछ समय से बॉलीवुड में जोरदार चर्चा थी कि शाहरुख खान की फिल्म जवान में तमिल सुपरस्टार विजय एक विशेष रोल करने वाले हैं। फिल्म को साउथ के ही एटली, डायरेक्ट कर रहे हैं, और उनके साथ विजय की ट्यूनिंग बढ़िया है। दोनों ने तमिल में थेरी, मार्सेल और बिगिल जैसी कामयाब फिल्मों की हेट्रिक लगाई थी। इसी आधार पर कहा जा रहा था कि, एटली के कहने पर विजय ने शाहरुख की जवान में दिखने की हामी भर दी है। परंतु चेन्नई में विजय के नजदीकी सूत्रों ने मीडिया से कहा कि यह खबरें गलत हैं। ऐसी कोई बात नहीं हुई है। खबरों में यहां तक कहा जा रहा था कि शाहरुख की फिल्म गेस्ट अपीयरेंस का विजय कोई पैसा नहीं लेंगे।

Read More:अब इन कर्मचारियों के परिजनों को भी नौकरी, गृह मंत्रालय ने अनुकंपा नियुक्ति नीति में किया बड़ा बदलाव 


लेखक के बारे में