विदेश से अपने साथ ये सामान लेकर आ रहे थे ‘बंटी-बबली’, कस्टम विभाग ने खंगाला बैग तो उड़ गए होश
were bringing these goods with them from abroad 'Bunty-Babli' जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा कि गन असली हैं या नकली।
from abroad 'Bunty-Babli'
From abroad ‘Bunty-Babli’: नई दिल्ली: कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पति— पत्नी को 45 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। इतनी संख्या में पिस्टल मिलने के बाद इनकी बैलिस्टिक जांच के साथ एनएसजी की भी जांच जारी है। एनएसजी ने बताया कि गन पूरी तरह से असली लग रही हैं। लेकिन जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा कि गन असली हैं या नकली। आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more: देवदास फिल्म के 20 साल पूरे, श्रेया घोषाल ने शेयर किया एक्सपीरियंस, कही ये बड़ी बात
From abroad ‘Bunty-Babli’: दरअसल दोनों पति— पत्नी 10 जुलाई को वियतनाम से भारत वापस लौटे थे। जगजीत सिंग दो ट्राली बैग में पिस्टल लेकर आया था, जो उसके भाई मंजीत सिंह ने इसे दिए थे। मंजीत पेरिस से वियतनाम इन्हें बैग देने आया था। पिस्टल की कीमत करीब 22 लाख 50 हजार रुपये है। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वो इससे पहले टर्की से 25 पिस्टल पहले भी ला चुके हैं।

Facebook



