IBC24 Shakti Samman 2024: पूरे संघर्ष में बीता बचपन..पिता ने पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने डॉ. पूजा हलधर को किया सम्मानित

IBC24 Shakti Samman 2024: पूरे संघर्ष में बीता बचपन..पिता ने पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने डॉ. पूजा हलधर को किया सम्मानित

IBC24 Shakti Samman 2024: पूरे संघर्ष में बीता बचपन..पिता ने पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने डॉ. पूजा हलधर को किया सम्मानित

IBC24 Shakti Samman 2024

Modified Date: April 5, 2024 / 08:51 pm IST
Published Date: April 5, 2024 8:37 pm IST

रायपुर: IBC24 Shakti Samman 2024 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 ने खबरों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को हमेशा से प्रमुखता दी है। समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करता रहा है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ की प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित करने शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर में किया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने प्रदेश की 25 महिलाओं को शक्ति सम्मान प्रदान किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में कांकेर जिले की डॉ. पूजा हालदार भी शामिल है। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं।

Read More: IBC24 Shakti Samman 2024: पूनम मिश्रा ने श्रद्धा महिला मंडल को दिलाई पहचान, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने किया ​सम्मानित 

IBC24 Shakti Samman 2024  कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहकर पली बढ़ी हालदार परिवार की बेटी पूजा हालदार अपने जीवन के संघर्ष से आगे बढ़ते हुए अब डॉक्टर बनकर अपने परिवार का सहारा तो बन ही चुकी है, साथ ही कई गरीबों के लिए भी मसीहा है, डॉ पूजा हालदार के पिता जो की एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। उनके ऊपर 4 बच्चो की जिम्मेदारी थी। ऐसे में पूजा का बचपन काफी संघर्ष में बीता, लेकिन पिता ने पूजा के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने उन्हें मेडिकल की पढ़ाई के लिए जबलपुर भेजा और पूजा ने अपने पिता को निराश भी नहीं किया।

 ⁠

Read More: “मेरे साथ ली गईं ‘सेल्फी’ की संख्या अगर वोटों में तब्दील हुई, तो भाजपा हार जाएगी..”, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान 

डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद गौतम हॉस्पिटल पखांजूर और भानुप्रतापपुर में 3 साल अपनी सेवाएं दी और आज पूजा हालदार कांकेर में अपना अस्पताल संचालित कर रही है। डॉ पूजा के इस अस्पताल में यदि किसी असहाय के पास पैसे नहीं हो तो उनका इलाज मुफ्त में भी किया जाता है। साथ ही पूजा गरीबों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी करती रहती है। यही नहीं समाज सेवा के अन्य कार्यों में भी बखूबी योगदान रहता है। पूजा पेशे से डॉक्टर है लेकिन उन्हें फिटनेस और पेंटिंग का भी शौक है, फिट रहने के लिए रोजाना जिम जाती है और खाली समय में पेंटिंग का शौक भी पूरा कर लेती है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।