PCC Chief Resigns: इस राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़ा पद.. आलाकमान को भेजा इस्तीफा, लोस चुनाव में नहीं बचा पाए थे अपनी सीट

कुछ महीने पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वेस्ट बंगाल में करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी यहां महज एक ही सीट जीत पाने में कामयाब रही।

PCC Chief Resigns: इस राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़ा पद.. आलाकमान को भेजा इस्तीफा, लोस चुनाव में नहीं बचा पाए थे अपनी सीट

Adhir Ranjan Chowdhury resigned from the post of PCC Chief

Modified Date: July 30, 2024 / 05:03 pm IST
Published Date: July 30, 2024 5:03 pm IST

कोलकाता: वेस्ट बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा के पूर्व नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीसीसी चीफ पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आलाकमान को भी भेज दिया है। (Adhir Ranjan Chowdhury resigned from the post of PCC Chief) इस लोकसभा में वह अपनी परम्परागत सीट बहरामपुर से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उन्हें टीएमसी के उम्मीदवार युसूफ पठान के हाथों करारी हार का सामान करना पड़ा था। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में इस बार निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

Read More: Kerala Viral Video : केरल में बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर है कई नदियां, टूट गया पुल, वायरल हुआ भयावह वीडियो

गौरतलब हैं कि कल यानी सोमवार को ही कांग्रेस नेतृत्व के साथ अधीर रंजन चौधरी के साथ बैठक हुई थी। मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में हुई इस बैठक में पार्टी ने पश्चिम बंगाल के नतीजों पर मंथन किया। इसके बाद उन्हें हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वही आज अधीर रंजन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

 ⁠

ममता के खिलाफ थे मुखर

बता दें कि कुछ महीने पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वेस्ट बंगाल में करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी यहां महज एक ही सीट जीत पाने में कामयाब रही। इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ भी लगातार बयानबाजी कर रहे थे। (Adhir Ranjan Chowdhury resigned from the post of PCC Chief) जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ममता बनर्जी को इण्डिया गठबंधन में शामिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही थी। अपने नेता के इन बयानों से भी केंद्रीय नेतृत्व नाराज था। संभवतः इन्ही वजहों से उन्हें इस्तीफे के लिए मजबूर होना पड़ा।

Read More: Wayanad Landslides Update News: केरल में मौत बनकर आई लैंडस्लाइड! अब तक 47 लोगों की मौत, अब रेस्क्यू के लिए उतरे सेना के धुरंधर 

मिली 85 हजार वोटों से हार

अधीर रंजन चौधरी इस बार भी बहरामपुर सीट से मैदान पर थे। उन्हें इस दफे टीएमसी के युसूफ पठान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। युसूफ पठान को कुल 5 लाख 24 हजार 516 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे अधीर रंजन को 4 लाख 39 हजार 494 मत प्राप्त हुए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown