बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी एक्जिट पोल को नकारा, कहा अलग होंगे असली परिणाम

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी एक्जिट पोल को नकारा, कहा अलग होंगे असली परिणाम

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी एक्जिट पोल को नकारा, कहा अलग होंगे असली परिणाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: February 9, 2020 8:14 am IST

नई दिल्ली। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी एक्जिट पोल के नतीजों को नकार दिया है। कांग्रेस पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने एग्जिट पोल्स के नतीजों को खारिज करते हुए कहा है कि असली परिणाम कुछ और आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वे के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। चाको ने कहा कि उनकी नजर में एग्जिट पोल रिजल्ट्स सही नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:भारतीय सेना के मेजर ने बनाया दुनिया का पहला ‘बैलिस्टिक हेलमेट’, नहीं भेद पाएग…

शनिवार को वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल्स के आए सभी नतीजों में आम आदमी पार्टी की सत्ता वापसी का अनुमान जारी किए गए हैं। जबकि कांग्रेस की स्थिति निराशा जनक दिखाई गई है। इस पर पीसी चाको ने कहा, ‘सबकुछ परिणामों पर निर्भर करता है। एक बार रिजल्ट्स आ जाएं, फिर हम बातचीत करेंगे। मुझे लगता है कि सर्वे सही नहीं हैं। कांग्रेस सर्वे के पूर्वानुमानों से बेहतर करने जा रही है।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में भाजपा का किला मजबूत, सर्वे में मिल रही 3 से बढ़क…

बता दें कि ज्यादातर सर्वे में आप को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया है। इंडिया टुडे-ऐक्सिस पोल के अनुसार, दिल्ली में लगातार 15 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस को सिर्फ 5 पर्सेंट वोट मिलने जा रहा है। यह 2015 में उसे मिले वोट का आधा है। 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। तब 70 सीटों में से एक पर भी कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई थी। कुछ यही हाल इस बार भी होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी कोर्ट का फरमान, लड़की का मासिक धर्म शुरू हो चुका है तो उ…

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के पारंपरिक वोटर रहे मुस्लिमों ने भी इस बार आप का रुख कर लिया। मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए रणनीति के तहत एकतरफा वोट किया। उसे डर था कि अगर कांग्रेस और आप के बीच वोट बंट गए तो बीजेपी को फायदा हो सकता है और वह सत्ता की कुर्सी तक पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में विस्फोट से करीब 2 लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर रुप से हुए घ…

वहीं, एग्जिट पोल को नकारने में बीजेपी भी पीछे नहीं रही है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के नतीजे घोषित होने के बीच ट्वीट कर दावा कर डाला कि बीजेपी 48 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है, एक्जिट पोल सही नही हैं।

यह भी पढ़ें: फिल्म देखकर जब रोने लगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वीडि…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com