Akshara Singh will join Jan Suraj Party
Akshara Singh will join Jan Suraj Party: भोजपुरी की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह को आज कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस ने बेहद ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि वो जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकती हैं। लोगों का मानना है कि साल 2024 के चुनाव में वह टिकट की भी दावेदार हो सकती हैं।
बता दें कि अक्षरा सिंह बिहार का जाना-माना नाम हैं। ऐसे में उनके राजनीति में कदम रखने से पार्टी को काफी फायदा हो सकता है। बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहले जन सुराज अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज नाम से ही पार्टी बनेगी।
प्रशांत ने कहा था कि बिहार के लोग चाहते हैं कि नया विकल्प बने और एक नए बिहार की कल्पना साकार हो सके। वहीं, अब सुनने में आ रहा है कि प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद अक्षरा ने उनकी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।