CG Vidhasabha Chunav 2023: ‘अगर किस्मत लाल नंद हार गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा’ इस पार्टी के प्रमुख ने किया बड़ा दावा
CG Vidhasabha Chunav 2023: 'अगर किस्मत लाल नंद हार गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा' इस पार्टी के प्रमुख ने किया बड़ा दावा
रायपुर। CG Vidhasabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। तब से कई नेताओं नाराजगी देखने को मिल रही है। अब नेता दूसरे पार्टियों का रूख बदल रहे हैं। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब JCCJ का दामन थाम लिया है।
CG Vidhasabha Chunav 2023 जिसके बाद किस्मत लाल नंद का बड़ा बयान सामने आया है। ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर विधायकों की टिकट कटी है। मुझे खुद ढाई-ढाई साल के कारण टिकट नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि TS सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई है।
किस्मत लाल नंद के पार्टी में शामिल होने को लेकर अमित जोगी ने हुंकार भरी है। उन्होंने दावा किया है कि किस्मत लाल नंद भारी मतों से जीतकर रहेंगे। वहीं अगर चुनाव में उनकी हार होती है तो वो राजनीति छोड़ देंगे। इधर आज ही जेसीसीजे के मौजूदा विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी से नाता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। अब देखना होगा कि जतना किस पर भरोसा जताती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 7 और दूसरे चरण की 17 नवंबर को होगी। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Facebook



