Gariaband Obscene Dance Video: गरियाबंद अश्लील डांस मामले में आया ट्विस्ट, डांस देखने पहुंचे भाजपा नेता का वीडियो आया सामने, कांग्रेस ने किया शेयर
Gariaband obscene dance BJP Leader video : कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करते हुए एक भाजपा नेता के कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप लगाया है।
- भाजपा नेता के कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप
- वीडियो में दिखाई दे रहे BJP नेता निर्भय ठाकुर
- वायरल हुआ था अश्लील डांस वीडियो
Gariaband News: गरियाबंद में अश्लील डांस के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करते हुए एक भाजपा नेता के कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप लगाया है। (Gariaband obscene dance BJP Leader) कांग्रेस ने डांस करते BJP नेता का वीडियो जारी किया है।
वीडियो में दिखाई दे रहे BJP नेता निर्भय ठाकुर
बताया जा रहा है कि इस वीडियो में BJP नेता निर्भय ठाकुर दिखाई दे रहे हैं, कांग्रेस ने साथ में तंज कसते हुए लिखा है कि भाजपाई जिसे ‘ कला’ कहते हैं उसी ‘कला’ का आनंद लेते हुए भाजपा नेता दिखाई दे रहे हैं। (Gariaband obscene dance BJP Leader) बताया जा रहा है कि निर्भय सिंह ठाकुर मैनपुर जनपद में सभापति हैं। गरियाबंद कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने बताया निर्भय सिंह ठाकुर मैनपुर तहसील में BJP का जनपद सदस्य है।
भाजपाई जिसे ‘कला’ कहते हैं, उसी ‘कला’ का आनंद लेते दिखे भाजपा नेता निर्भय सिंह ठाकुर। pic.twitter.com/lPxtVJGyAI
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 16, 2026
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। ओडिशा की महिला डांसरों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। कमिश्नर महादेव कावरे ने SDM तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।
Gariaband Obscene Dance Video: बात दें की छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा की डांसर्स द्वारा अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लड़कियां अर्धनग्न होकर मंच पर नाचती नजर आईं। घटना के दौरान एसडीएम तुलसी दास मरकाम और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। वीडियो में दिख रहा है कि एसडीएम की मौजूदगी में डांसर्स की अश्लील हरकतें हो रही थीं।
वायरल हुआ था अश्लील डांस वीडियो (Gariaband Viral Video)
Gariaband Obscene Dance Video: वीडियो वायरल होने के बाद गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SDM तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो मामले की गहराई से जांच करेगी। पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा ओडिशा की डांसर को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डांसर को ओडिशा के जाजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डांसर ने कार्यक्रम से पहले भीड़ जुटाने के लिए आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था।
इन्हे भी पढ़ें:
- ‘Raipur Sahitya Utsav–2026: छत्तीसगढ़ की साहित्यिक चेतना को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, 23 से 25 जनवरी तक नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में आयोजन
- Minor paraded without cloth: नाबालिग को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया, प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में की थी शादी, वीडियो वायरल होने पर चार आरोपी गिरफ्तार
- Shrine Demolish Video: हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ने हथौड़े से तोड़ी इस जगह पर बनी मजार, इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा ‘पता नहीं कहां सोई है…’
- RIL Results Q3 FY2025-26 : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने घोषित किए तीसरी तिमाही के नतीजे, मुकेश अंबानी ने कहा ‘सभी व्यवसायों में मजबूती बरकरार’

Facebook


