Jabalpur Plane Emergency Landing Video: रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग, जबलपुर में बड़ा प्लेन हादसा? वायरल वीडियो से दहशत, सच्चाई जान उड़ गए लोगों के होश
Jabalpur Plane Emergency Landing Video: रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग, जबलपुर में बड़ा प्लेन हादसा? वायरल वीडियो से दहशत, सच्चाई जान उड़ गए लोगों के होश
Jabalpur Plane Emergency Landing Video/Image Source: IBC24
- व्यूज़ के लिए हद पार
- हवाई जहाज इमरजेंसी लैंडिंग की रील्स
- AI वीडियो ने जबलपुर में मचाया पैनिक
जबलपुर: Jabalpur Plane Emergency Landing Video: सोशल मीडिया पर व्यूज़ पाने की होड़ में लोग किस हद तक गिर सकते हैं, यह एक बार फिर जबलपुर में देखने को मिला है। यहां एक शख्स ने हवाई जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़े एआई जनरेटेड फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
रेलवे स्टेशन से खेत तक ‘क्रैश’! (Jabalpur fake airplane landing video)
Jabalpur Plane Emergency Landing Video: सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर की गई इन रील्स में कहीं जबलपुर रेलवे स्टेशन, तो कहीं खेतों में हवाई जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग दिखाई गई है। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई इन रील्स के ज़रिए जबलपुर में विमान हादसों की झूठी खबरें फैलाई गईं।
AI वीडियो ने जबलपुर में मचाया पैनिक (AI generated fake reels)
इन वायरल रील्स में दिख रहा युवक जबलपुर की अलग-अलग जगहों पर हवाई जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग होने का दावा करता नजर आता है, जिससे आम लोगों में भ्रम और पैनिक की स्थिति पैदा हो गई। रील्स के तेज़ी से वायरल होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले का संज्ञान लिया।
सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह (Jabalpur airport fake news)
Jabalpur Plane Emergency Landing Video: जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडेय ने इस संबंध में खमरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि एआई जनरेटेड फेक रील्स के ज़रिए जानबूझकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत और आपत्तिजनक है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विमान हादसों से जुड़ी फर्जी रील्स बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है, जो इन फेक रील्स के क्रिएटर्स की पहचान कर रही है।

Facebook


