ASIA CUP 2022 : भारत-पाक मैच से पहले दिग्गज महिला कांग्रेस नेता ने टीम इंडिया के बारे में कही ये बात, जानें
Priyanka Gandhi also wished the Indian team : नई दिल्ली – एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को हो चुका है। जिसमें पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका को मात देकर शानदार इतिहासिक जीत हासिल की। वहीं 28 अगस्त को यानि की आज शाम 7ः30 बजे टीम इंडिया और पाकिस्तान की एशिया कप में भिडंत होने वाली है। वहीं टीम इंडिया वर्ड कप की हार का बदला लेने अपने दिग्गज खिलाडियों के साथ मैदान में उतरेगी। पूरा देश टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है। भारत-पाक का जब भी मैच होता है तो दोनों मुल्कों का प्रत्येक नागरिक इस मैच को देखता है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं और अपनी-अपनी टीमों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। प्रियंका ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि टीम के साथ पूरा देश है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : साउथ में फ्लॉप हुए विजय… हिंदी में हालत पस्त, दर्शकों को पसंद नहीं आई ‘लाइगर’
कल एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम को @priyankagandhi जी का विशेष शुभकामना संदेश। pic.twitter.com/oyBWMOWU3B
— Congress (@INCIndia) August 27, 2022
Priyanka Gandhi also wished the Indian team : प्रियंका ने आपने यूट्यूब वीडियो में यह भी बताया है कि वह एक बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला को देखने के लिए कराची गई थीं। तब उनके साथ कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के भी कई नेता भी पाकिस्तान गए थे। प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘मेरी एक बहुत स्पेशल मेमोरी है। कई वर्षों पूर्व मैं भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए कराची गई थी। मैं कभी उस पल को नहीं भूल सकती जब भारतीय टीम ने मुकाबला जीता था। कांग्रेस-भाजपा के जितने भी नेता थे सब खुशी से कूदने लगे थे।’
Priyanka Gandhi also wished the Indian team : प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि, ’28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला है। पूरे देश की तरफ से, अपनी तरफ से, परिवार की तरफ से टीम इंडिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जी-जान से खेलिए और जीत के आइए।’ प्रियंका के वीडियो को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

Facebook



