Chhattisgarh Assembly Election 2023: मतगणना से पहले प्रत्याशी विजय बघेल ने किए भगवान के दर्शन, मंदिर के बाद पहुंचे काउंटिंग स्थल…
Chhattisgarh Assembly Election 2023: आज यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है।
Chhattisgarh Assembly Election 2023
Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। आज यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज 3 दिसंबर को मतगणना होने वाली है। वहीं उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। EVM के खुलते ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला है।
वहीं अपनी जीत के लिए पाटन के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल अपने घर से पूजा पाठ करके भिलाई सेक्टर 5 स्थित सांई मंदिर और गणेश मंदिर गए। अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना कर काउंटिंग स्थल के लिए रवाना होंगे। वहीं कवर्धा से भी भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे। भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिय। बता दें कि मंदिर से सीधे मतगणना स्थल पहुंचे।
जानें कितने चरण में हुआ विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुए। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुए। वहीं विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत और वहीं दूसरे चरण में 75.08 मतदान हुआ था।
Chhattisgarh Assembly Election 2023: वहीं बीते पंचवर्षीय 2018 की बात करें तो उस वक्त भी छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव दो चरणों में हुआ था। विधानसभा के कुल 90 सीटों में से पहले चरण का चुनाव 18 सीटों के लिए 12 नवंबर 2018 को हुआ था और और दूसरा चुनाव 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को हुआ था। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को 68 सीटें जीतकर भारी जीत मिली। बता दें कि 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में जगह मिली। वहीं भाजपा की बात करें तो 15 साल बाद भाजपा को करारा हार का सामना करना पड़ा था।

Facebook



