Rajasthan CM Name in Satta Bazar: सीएम फेस के लिए सट्टा बाजार में लग रहे दांव, जानें किस दावेदार पर कितना चल रहा भाव?

Rajasthan CM Name in Satta Bazar | satta king | dpboss satta राजस्थान में सीएम फेस के लिए इन दावेदारों पर लग रहे सट्टे ...

Rajasthan CM Name in Satta Bazar: सीएम फेस के लिए सट्टा बाजार में लग रहे दांव, जानें किस दावेदार पर कितना चल रहा भाव?

Golden Book Satta Matka 003

Modified Date: December 11, 2023 / 02:56 pm IST
Published Date: December 11, 2023 2:56 pm IST

Rajasthan CM Name in Satta Bazar: जयपुर। राजस्थान में कल यानी मंगलवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसमें पर्यवेक्षक विधायकों को हाईकमान का फैसला सुनाएंगे। बैठक से पहेल कयासों के बाजार गर्म हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर रविवार को पूरे दिन हलचल रही है। कई विधायकों और पूर्व विधायकों ने राजे के 13, सिविल लाइंस आवास पर उनसे मुलाकात की। इस बीच सट्टा बाजार में भी मुख्यमंत्री के भाव खुले हुए हैं। फलोदी सट्टा बाजार में कई नाम चर्चा में हैं।

Read more: Vastu Tips For Home: कहीं आपके घर में तो नहीं हैं ऐसे वास्तु दोष, जो बन रहे हैं गृह कलेश का कारण, जानें बचने का उपाय… 

सीएम की रेस में पहले नंबर पर कौन?

फलोदी सट्टा बाजार पहले नंबर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को मां रहा है। राजे के पास विधायकों का समर्थन है, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फलोदी सट्टा बाजार में राजे के भाव 1.25 रुपये हैं।

 ⁠

सीएम की रेस में किसमें कितना लगा दांव

फलोदी सट्टा बाजार में दूसरे नंबर पर तिजारा से चुनाव जीते पूर्व सांसद बाबा बालकनाथ हैं। उनके भाव 2.50 रुपये हैं। तीसरे नबर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम है। बिरला भी भाजपा के डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं। बिरला के नाम का भाव 5 से 5.50 रुपये के बीच है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन सट्टा बाजार में वो चौथे नंबर पर हैं।

Read more: VD Sharma Political Career: वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार! यहां देखें इनका राजनीतिक सफर 

सट्टा मार्केट के भाव समझें

Rajasthan CM Name in Satta Bazar: सट्टा बाजार में जिसके भाव जितने कम होते हैं, वह उतना ही मजबूत माना जाता है जबकि जिसके भाव जितने ज्यादा होते हैं, वह उतना ही कमजोर माना जाता है। बता दें कि सट्टा बाजार में रोज भाव बदलते हैं। कभी किसी नेता का नाम तूल पकड़ता है तो कभी किसी का।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में