CG Election Second Phase Voting: प्रशासन की बड़ी लापरवाही! मतदान से वंचित रह गए सैकड़ों सरकारी कर्मचारी, निर्वाचन आयोग ने जांच कर कार्रवाई की बात कही

cg election 2023: इस मामले को राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने भी गंभीरता से लिया है, और सभी कलेक्टर से रिपोर्ट मंगा कर जांच करने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।

CG Election Second Phase Voting: प्रशासन की बड़ी लापरवाही! मतदान से वंचित रह गए सैकड़ों सरकारी कर्मचारी, निर्वाचन आयोग ने जांच कर कार्रवाई की बात कही

MP Vote Counting

Modified Date: November 17, 2023 / 07:29 pm IST
Published Date: November 17, 2023 7:29 pm IST

CG Election Second Phase Voting: रायपुर। छत्तीसगढ में विधानसा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण आज संपन्न हो गया है। 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदाताओं ने वोट डाले, लेकिन निर्वाचन प्रक्रिया की एक खामी के चलते प्रदेश के सैकड़ों सरकारी कर्मचारी वोट देने से वंचित हो गए। इस मामले को राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने भी गंभीरता से लिया है, और सभी कलेक्टर से रिपोर्ट मंगा कर जांच करने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल, चुनाव कार्य के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, उनके लिए दो आदेश जारी होते हैं, पहले आदेश के तहत चयनित कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है। फिर दूसरे आदेश के जरिए उन्हें कार्य आवंटित किए जाते हैं, इस बार हुआ ये कि जब पहले आदेश में सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया, तो उसी दौरान उनके नाम का डाक मतपत्र भी जारी कर दिया गया।

read more: CG Assembly Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में मतदान ख़त्म.. 68.15 प्रतिशत औसत वोटिंग किया गया दर्ज, अभी होगा और इजाफा

 ⁠

लेकिन पहले आदेश के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने स्वास्थ आधार पर चुनाव ड्यूटी से अलग होने का आवेदन किया, और निर्वाचन आयोग के नियम, निर्देश के आधार पर उन्हें चुनाव ड्यूटी से मुक्त भी कर दिया गया, लेकिन उनके नाम से पहले जो डाक मतपत्र जारी हुआ, उसमें संशोधन नहीं किया गया, नतीजा ये हुआ कि चुनाव ड्यूटी से मुक्त हुए कर्मचारी डाक मतपत्र से वोट नहीं कर पाए और जब वो बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें ये कहकर लौटा दिया गया कि उनके नाम से डाकमत पत्र जारी हो चुका है।

कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है। आज निर्वाचन आयोग की शाम की प्रेस कांफ्रेस में सबसे आखिरी सवाल यही था, उसमें उन्होने कहा है- सभी जिला कलेक्टरों से रिपोर्ट मंगाई जाएगी, उसकी जांच कराएंगे और दोषी मिलता है कोई तो कार्रवाई होगी।

read more: MP Vidhansabha Chunav Voting Percentage: मध्यप्रदेश में 5 बजे तक 71.16 % हुआ मतदान, देखें हर विधानसभा की पूरी डिटेल्स


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com