Raipur South Assembly Election: ‘जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डरते हैं..उनपर कैसे हो सकता है हमला’, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान
Raipur South Assembly Election: 'जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डरते हैं..उनपर कैसे हो सकता है हमला', सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान
Rajnandgaon Lok Sabha Chunav Result 2024
रायपुर। Raipur South Assembly Election रायपुर दक्षिण में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश किया है। हमले की जानकारी मिलते ही ड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है।
Raipur South Assembly Election हमला के बाद अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। हमले के बाद सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डरते हैं उनप कोई कैसे हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार हम दक्षिण विधानसभा भी जीतेंगे।
बृजमोहन अग्रवाल के साथ हुई झूमाझटकी, बीजेपी समर्थक कोतवाली थाना में कर रहे प्रदर्शन, देखें वीडियो… #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 #ChhattisgarhElections2023 #Chhattisgarh@brijmohan_ag @BJP4CGState pic.twitter.com/m8GrrKPJMw
— IBC24 News (@IBC24News) November 9, 2023

Facebook



