CG Vidhan Sabha Chunav: भाजपा प्रत्याशी ने दी बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत, आज से नवरात्रि शुरू हो गई है 9 दिन नहीं पीना
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी और कहा कि आज से नवरात्रि शुरू हो गई है 9 दिन नहीं पीना है। रेणुका सिंह सोनहत के घुघरा गांव में पहुंची थी।
CG Vidhan Sabha Chunav: मनेंद्रगढ़। भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची । नवरात्रि के पहले दिन उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत विधानसभा के सोनहत विकासखंड से की । इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी और कहा कि आज से नवरात्रि शुरू हो गई है 9 दिन नहीं पीना है। रेणुका सिंह सोनहत के घुघरा गांव में पहुंची थी।
रेणुका सिंह के क्षेत्र में पहुंचने पर कटघोड़ी घुघरा सोनहत और भैसवार इलाके में जगह-जगह स्वागत किया गया । इस दौरान उन्होंने मंदिरों में पूजा अर्चना की और उसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात की। उनके दौरे के दौरान इस इलाके की विधायक रही चंपा देवी पावले नजर नहीं आई । रेणुका सिंह सरगुजा लोकसभा की सांसद हैं और इसके पहले प्रेमनगर विधानसभा की विधायक रह चुकी हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सरगुजा लोकसभा से अलग भरतपुर सोनहत विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में उनका मुकाबला कांग्रेस के वर्तमान विधायक गुलाब कमरो से हो सकता है। हालाकि यहां रेणुका सिंह के बाहरी होने का मुद्दा भी विधानसभा चुनाव में उठेगा । रेणुका सिंह ने पार्टी के निर्देश पर इस विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही है।
वहीं आज सोनहत-बैकुंठपुर मार्ग में कटगोड़ी के पास BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह के काफिले की गाड़ी ने बाइक सवार नंदलाल राजवाड़े को टक्कर मार दी। जिसके बाद इस घटना में घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने राज्य सरकार को चुनौती भी दी है। रेणुका सिंह ने कांग्रेस सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि आज का समय नोट कर लें, उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश के युवा और महिलाएं कांग्रेस सरकार से बदला लेने वाले हैं। किसानों का धान केंद्र सरकार के पैसे से खरीदा जा रहा है, केंद्र सरकार कभी भेदभाव नहीं करती।

Facebook



