कांग्रेस की सूची पर CM भूपेश का बयान, पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट कटी, इससे ज्यादा नहीं बदल सकते प्रत्याशी

CM Bhupesh's statement on Congress list: सीएम ने कहा कि रमन सिंह को गिरीश देवांगन हराएंगे। राजनांदगांव से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है, जो कि पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2023 / 05:42 PM IST,
    Updated On - October 15, 2023 / 05:42 PM IST

CM Bhupesh’s statement on Congress list: रायपुर। कांग्रेस की पहली सूची पर CM भूपेश बघेल का बयान भी सामने आ गया है, सीएम ने कहा कि पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट कटी है, अब इससे ज्यादा प्रत्याशी नहीं बदल सकते। सीएम ने कहा कि जगदलपुर में टिकट जल्द फाइनल होगा। पहले चरण के चुनाव के लिए जगदलपुर ही ऐसी सीट है बची है जहां से कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

वहीं सीएम ने कहा कि रमन सिंह को गिरीश देवांगन हराएंगे। राजनांदगांव से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है, जो कि पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

read more: पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा नेताओं का हमला, सरोज पाण्डेय ने कहा- भ्रष्टाचारियों को कांग्रेस ने दिया टिकट

मेरे खिलाफ अफवाह फैलाने वाले चुप

इसके साथ ही सीएम ने का कि मुझे पाटन से टिकट मिली तो मेरे खिलाफ अफवाह फैलाने वाले चुप हो गए हैं, बता दें कि भाजपा के द्वारा यह कहा जा रहा था कि विजय बघेल के टिकट मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल अपने लिए किसी सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं साथ ही यह दावा भी किया जा रहा था कि सीएम भूपेश बघेल यदि पाटन से चुनाव लड़े तो वे हार सकते हैं। जिस पर सीएम ने पहले भी कहा था कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है कि वे किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे दूसरी बात पार्टी जहां से टिकट देगी वे वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

read more:  Digvijay Singh Viral Resignation Letter: पूर्व CM दिग्विजय सिंह का पार्टी से इस्तीफा?.. अब पुलिस में करेंगे इस बात की शिकायत

वहीं BJP कार्यालय में टिकट को लेकर प्रदर्शन पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि BJP सूची में भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूची आने के बाद से ही ​बीजेपी में बगावत नेता कर रहे हैं।