Baster Lok Sabha Chunav Result: बस्तर में नहीं गली ‘दादी’ की दाल, बीजेपी के महेश कश्यप ने किया कमाल
बस्तर में नहीं गली 'दादी' की दाल, बीजेपी के महेश कश्यप ने किया कमालः BJP candidate Mahesh Kashyap registered victory in Bastar Lok Sabha seat
BJP candidate Mahesh Kashyap registered victory
जगदलपुरः BJP candidate Mahesh Kashyap registered victory लोकसभा चुनाव के रूझान अब परिणाम में बदलने लगे हैं। इसी बीच अब बस्तर संसदीय सीट के भी रिजल्ट सामने आ गए हैं। यहां से भाजपा के महेश कश्यप ने जीत दर्ज की है। उन्होंने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा को 55078 वोटों से हराया है। महेश कश्यप को 457514 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को 402436 वोट मिले।
BJP candidate Mahesh Kashyap registered victory बता दें कि यह सीट कांग्रेस के कब्जे में थी। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो पीएम मोदी की लहर के बावजूद दीपक बैज ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस ने कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया था। उन्हें टक्कर देने के लिए बस्तर से महेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा और महेश उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे।
तीन चरणों में डाले गए थे वोट
प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 6 लाख 58 हजार मतदाता थे। इनमें से 1 करोड़ 50 लाख 40 हजार 444 वोटरों ने वोटिंग की थी। दोपहर 12 बजे के बाद से स्पष्ट रुझान आना शुरू हो जाएंगे। प्रदेश की रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकरे, बस्तर, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, अम्बिकापुर, बिलासपुर, कोरबा लोकसभा सीटों पर 220 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में तीन लोकसभा सीट पर और तीसरे चरण में 7 मई को कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ में सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ था।

Facebook



