नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मंत्री रहे गुजरात के कद्दावर नेता ने BJP से दिया इस्तीफा, 2017 विधानसभा चुनाव के बाद से चल रहे थे नाराज

बीजेपी नेता जय नारायण व्यास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, वे जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं! Jay Narayan Vyas Resign From BJP

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मंत्री रहे गुजरात के कद्दावर नेता ने BJP से दिया इस्तीफा, 2017 विधानसभा चुनाव के बाद से चल रहे थे नाराज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 5, 2022 12:09 pm IST

गांधीनगर: Jay Narayan Vyas Resign From BJP गुजरात में विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ चुकी है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बीजेपी के कद्दावर नेता जय नारायण व्यास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जय नारायण व्यास जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

Read More: Virat Kohli Birthday: कोहली के जन्मदिन पर पत्नी अनुष्का ने खास अंदाज में दी बधाई, जमकर लुटाया प्यार

Jay Narayan Vyas Resign From BJP जय नारायण व्यास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष जी ने मुझे हमेशा सहयोग किया है लेकिन छोटी-छोटी बात इनसे कहना मेरे लिए भी उचित नहीं है। आगे हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन कैसे लड़ेंगे वे कार्यकर्ताओें के साथ विचार करके सोचा जाएगा। इस्तीफे की वजह को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से पाटन ज़िले में संगठन में बैठे लोगों के चुनाव लड़ने की चाहत है। हालांकि अध्यक्ष जी ने कहा है कि ज्यादा अपेक्षा ना करें फिर भी वे गुटबाजी चलाते रहते हैं। संगठन का काम जोड़ना है आप तोड़ रहे हैं।

 ⁠

Read More: राहुल गांधी की यात्रा में सुनाई देगी वैदिक मंत्रों की गूंज, पुरोहित छात्र, राहुल गांधी के साथ करेंगे कदमताल…जानें पूरी खबर

बता दें कि जय नारायण व्यास लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे। उन्होंने पार्टी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे। जब केशुभाई और नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब जय नारायण व्यास दोनों की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जय नारायण व्यास लंबे समय से बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे। क्योंकि जयनारायण व्यास का 2017 में टिकट काटा गया था।

Read More: India news today in hindi 05 November: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"