शराबबंदी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला, बोले- छत्तीसगढ़ को ‘शराब का गढ़’ बना दिया
bjp on sharab bandi
बिलासपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के बयान के बहाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य की भूपेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अरुण साव ने सबसे पहले शराबबंदी के मुद्दे को लेकर कहा कि, सरकार ने छत्तीसगढ़ को शराब का गढ़ बना दिया है। गली-मोहल्लों में खुलेआम शराब बिक रहा है। बहन, बच्चे, महिलाएं इसका खामियाजा भुगत रही हैं। लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। शराबबंदी के बजाय यहां शराब की घर पहुंच सेवा मिल रही है।
read more: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लाभार्थ मैच में कोच होंगे बुकानन और राजपूत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान हांथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा किया था। लेकिन आज चार साल बीत गए हैं, सरकार शराबबंदी के बजाय शराब की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रही है। इससे अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, राज्य सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए। आगे साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। आदिवासी क्षेत्र हो या सामान्य क्षेत्र, न्यायधानी हो या राजधानी, हर क्षेत्र में अपराध बढ़ा है। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। सरकार कानून व्यवस्था को नियंत्रण करने में फेल साबित हो रही है। दिनदहाड़े चाकूबाजी, हत्या बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर न्यायधानी हो हो रायपुर राजधानी कहीं कोई सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर फेल है। लखमा के बयान पर भी साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, उनके बयान को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। लेकिन आज जिस तरह से छत्तीसगढ़ में अपराध माफिया, शराब माफिया का राज बढ़ा है, ऐसे में 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस सरकार को जनता उखाड़कर फेंकेगी।

Facebook



