Loksabha Election 2024: बिहार में इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, बंटवारे से संतुष्ट हुए चिराग पासवान, एक्स पर कही ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट चुकी है। इसी बीच अब खबर आई है कि बिहार में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा लगलभ तय हो चुका है। जीतन राम मांझी की पार्टी हम और आरएलएम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
Loksabha Election 2024
नई दिल्लीः Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट चुकी है। इसी बीच अब खबर आई है कि बिहार में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा लगलभ तय हो चुका है। जीतन राम मांझी की पार्टी हम और आरएलएम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को छह सीटें मिली है। इसके अलावा 16 सीटों पर जदयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ेगें। 24 सीटें गठबंधन के हिस्से में आ सकती हैं। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Read More : Sara Ali Khan in Desi Look: प्रिंटेड साड़ी में एक्ट्रेस ने ढाया कहर, देसी लुक पर फैंस हुए घायल
Loksabha Election 2024 जमुई से सांसद और लोजपा रामविलास (LJPR) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ऐलान किया कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई। उन्होंने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि उचित समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई। बैठक में दोनों पार्टियों की तरफ से सीट बंटवारे सहित कई अहम चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। आरजेडी सूत्रों ने बताया कि बैठक में आरजेडी ने कांग्रेस को उनके दावे वाली सीटों पर प्रत्याशी तथा दावे के आधार की जानकारी मांगी। साथ ही,प्रत्याशी की सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि, उस क्षेत्र की सामाजिक स्थिति तथा चुनाव जीतने की क्षमता को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बैठक में सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए जल्द दोबारा बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस ने करीब 15 सीट पर अपनी दावेदारी जताई है।

Facebook



