CG Assembly Election 2023: ’70’ की बारी..कौन किस पर भारी? दूसरे चरण की पारी में बीजेपी मारेगी बाजी?
CG Assembly Election 2023: '70' की बारी..कौन किस पर भारी? दूसरे चरण की पारी में बीजेपी मारेगी बाजी? CG Assembly Election 2023
रायपुर। CG Assembly Election 2023 पहले चरण का चुनाव पूरा हो चुका है, 20 की बाजी में रहा 21 ये फैसला जनता EVM में दर्ज कर चुकी है। अब बारी है 70 पर संग्राम की। दलों का पूरा जोर इस बात पर है कि दिग्गजों की सभाओं और मेनिफेस्टों की घोषणाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचा कर अपने पाले में लाने की।
CG Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है। अब 17 नवंबर को दूसरे चरण में बची 70 सीटों पर संग्राम छिड़ा है। कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ने, स्टार प्रचारकों की सभा,रोड शो, रैलियों के साथ-साथ, बेहतर इलेक्शन मैनेजमेंट के बूते चुनाव जीतने पूरा जोर लगा रखा है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ, पहले चरण के प्रत्याशियों को दूसरे चरण के लिए जिला और विधानसभा समन्वयक बनाया गया है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल के सर्वाधिक दौरों से पार्टी के पक्ष में माहौल भी बनाया जा रहा है। कुछ सीटों पर पार्टी की टेंशन बढ़ाते बागियों से निपटने के लिए भी प्लान तैयार है। कांग्रेस का सबसे बड़ा फोकस अब अपने घोषणापत्र को ज्यादा से ज्यादा,जन-जन तक पहुंचाने पर खुद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी चुनावी सभाओं में ज्यादातर वक्त घोषणापत्र के बिंदु समझाते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस का दावा है कि उसके वादों का जनता के बीच बेहतर असर होगा तो बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस घमंड में 75 पार का दावा कर रही है, जबकि 20 सीटों की वोटिंग में कांग्रेस पिछड़ रही है।
वैसे, चरण में 20 सीटों पर कौन-कितना जीतेगा इसपर बहस जारी है। ये भी तय है कि दूसरे चरण की 70 सीटों की चुनौती वही जीतेगा जो ज्यादा बेहतर ढंग से अपनी घोषणाओं समझा पाएगा। फिलहाल 3 दिसंबर तक मिशन-70 में दोनों खेमों के दावों-वादों का सिलसिला जारी है।

Facebook



