Home » Breaking News » Parliament proceedings adjourned till 11 am on 28 July, announcement made after uproar by opposition
ग्वालियरः युवक-युवती का सुसाइड मामला
रिश्ते में पति-पत्नी निकले
युवक आर्मी का जवान मोनू शर्मा
पलवल की युवती आशारानी से किया था प्रेम विवाह
प्रेम विवाह के बाद से दोनों के परिवार के बीच चल रहा विवाद
आज दोपहर में पेड़ पर लटके मिले थे दोनों के शव
कैंसर पहाड़ी पर चित्रकूट धाम मंदिर के जंगल में मिले थे
पुलिस युवतीके परिजनों के इंतजार में
कल सुबह तक आएंगे परिजन
उसके बाद पता चल सकेगा मौत का असल कारण
झांसी रोड़ थाना क्षेत्र का मामला।
पत्थलगांवः वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी
हाथी ने वन विभाग के वाहन को किया क्षतिग्रस्त
वाहन में सवार चालक बाल बाल बचा
वन अमला की टीम स्कूल में घुसकर बचाई जान
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग का मामला
जबलपुर: नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े पर सुनवाई
फर्जी फैकल्टी से कॉलेज की मान्यता उजागर
HC ने सुनवाई के दौरान पकड़ी फर्जी मार्कशीट
नर्सिंग काउंसिल के पोर्टल में सेंधवा नर्सिंग कॉलेज की एक फैकल्टी की मार्कशीट मिली फर्जी
HC ने जांच एजेंसी CBI को दिए निर्देश
याचिकाकर्ता को दी जाए कॉलेज की फाईल की कॉपी
HC ने MP ऑनलाइन को दिए निर्देश
नर्सिंग काउंसिल के ऑनलाइन डेटा में ना होने दें बदलाव
ऑनलाइन डेटा बदलने पर HC ने दी कानूनी कार्यवाई की चेतावनी
HC ने 28 जुलाई को तय की अगली सुनवाई।
ग्वालियरः जिले में बारिश का दौर जारी
चीनौर क्षेत्र में तेज बारिश जल भराव की स्थिति बनी
ग्राम पिपरो में मुख्य सड़क पर बंद
अधिक पानी भर जाने से ग्रामीण गांव में ही फंसे
प्रताप सिंह जाटव अचानक हुए बीमार
परिजन उन्हें खटिया पर रखकर मुख्य मार्ग तक ले गए
चीनौर अस्पताल तक ले जाने के लिये नहीं मिली एंबुलेंस
प्रताप सिंह की रास्ते में खटिया पर हुई मौत
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट करेंगे चैतन्य बघेल से मुलाकात,
कल 11 बजे करेंगे रायपुर सेंट्रल जेल में करेंगे मुलाकात,
कल रायपुर आएंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट,
सुबह आठ बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सचिन पायलट,
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे हैं चैतन्य बघेल,
बिलासपुर
फार्मासिस्ट पदों की भर्ती को लेकर HC ने सुनाया निर्णय
अब डिग्रीधारी भी भर्ती के लिए होंगे योग्य
HC ने डिग्रीधारी याचिकाकर्ताओं को दी बड़ी राहत
पहले फार्मेसी में डिप्लोमाधारी को ही माना गया था पात्र
दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा
राजनीति में मुझे 21 साल हो गए
जब मैं पीछे देखता हूं, अपना आत्म विश्लेषण करता हूं
मैंने कहां सही काम किया और कहां कमी रही
2-3 बड़े मुद्दे मुझे दिखाई देते है
कांग्रेस पार्टी और मैंने एक गलती की
OBC वर्ग का संरक्षण जिस प्रकार से करना था, हमने नहीं किया
उन मुद्दों की मुझे गहराई से समझ नहीं थी
इस बात का मुझे अफसोस है: राहुल
मुद्दों के बारे में थोड़ा ज्यादा मालूम होता
तो मैं तभी जातीय जनगणना करवा देता
इस गलती को मैं ठीक करने जा रहा हूं
रायपुर ब्रेकिंग ,
6 महीने राशन नहीं लेने वालों के राशन कार्ड निरस्त होंगे मामले में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे का बयान ,
भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है एक तरफ तो वो एक साथ राशन देने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर रहे हैं ,
राशन दुकानों में राशन समय पर नहीं पहुंच रहा है ,
इनकी कथनी और करनी में अंतर है ,
गरियाबंद
शिक्षिका ने आश्रम में बच्चों के साथ मारपीट
बच्चियों के हाथ पैर पर मारपीट के निशान मिले
स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज भी कराया गया
आश्रम अधीक्षिका ने कलेक्टर से की शिकायत
घटना के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित
आदिवासी कन्या आवासीय आश्रम का मामला
दुर्ग: मानव तस्करी करने का मामला
2 मिशनरी सिस्टर और युवक के खिलाफ मामला दर्ज
बस्तर क्षेत्र के 3 युवतियों को ले जाने का था आरोप
परिजनों के बिना सहमति के ले जा रहा था आगरा
सुबह से ही हिन्दू वादी संगठनों ने लगाया था आरोप
जांच में हुआ खुलासा, दुर्ग GRP का मामला
मंडला-
अंतर्राज्यीय शातिर ठग गिरफ्तार
करीब 94.50 लाख रु की थी ठगी
श्रमिकों से मजदूरी कराकर दिया था फर्जी चेक
ठेकेदार से भुगतान लेने के बाद हो गया था फरार
पुलिस ने आरोपी को डिंडौरी से किया गिरफ्तार
सुरेश मंडल पर 10 हजार रुपए का था इनाम
भोपाल
क्लब 90 से जुड़े गौरव चौहान को भी क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में....
MD ड्रग्स मामलें में पकड़े गए यासीन अहमद मछली से भी संपर्क में था गौरव चौहान...
क्लब 90 के संचालक मोहित बघेल के बाद अब गौरव चौहान से पूछताछ....
जबलपुर- शहर के हनुमानताल के सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ EOW ऑफिस पहुंचे पूर्व विधायक विनय सक्सेना
EOW एसपी से की लिखित शिकायत
EOW से जांच और कार्यवाई की मांग
हनुमानताल के सौंदर्यीकरण में करीब 1.50 करोड़ के घोटाले का आरोप
EOW ने प्राथमिक जांच के बाद कार्यवाई का दिया आश्वासन।
भाटापारा-
मंदिरों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
आरोपी से चोरी के सोने-चांदी के जेवर जब्त
कई जिलों के मंदिरों में कर चुका है चोरी
आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के 10 मामले है दर्ज
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला
भाटापारा: क्रिकेट सट्टे का मुख्य आरोपी दीपक घिरवानी गिरफ्तार
म्युल अकाउंट के जरिए किया गया ढाई करोड़ का लेनदेन
पुलिस ने 76 म्युल अकाउंट किए फ्रिज
16 सटोरियों को गोवा से किया जा चुका है गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाना अंतर्गत का मामला
कोरबा- 10 साल बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश
14 साल के नाबालिग ने दिया घटना को अंजाम
अस्पताल प्रबंधन पर मेडिकल चेकअप के नाम पर 5 घंटे बैठाने का आरोप
SP के दखल के बाद हुआ मेडिकल चेकअप
आरोपी नाबालिग को किया गया गिरफ्तार
एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों
CSEB चौकी क्षेत्र के मैग्जीन भाठा की घटना
जबलपुर- EOW भोपाल ने पकड़ा सहारा ग्रुप का बड़ा फर्जीवाड़ा
सहारा ग्रुप ने SC के निर्देशों के खिलाफ जाकर किया फर्जीवाड़ा
310 एकड़ ज़मीनों की बिक्री में 72.82 करोड़ का ग़बन
SEBI के खाते की बजाय अन्य खातों में डाल दी रक़म
भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन बेचने में 47 करोड़ रु का ग़बन
सागर में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 14.79 करोड़ का ग़बन
कटनी में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 7.15 करोड़ का ग़बन
जबलपुर में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 3.53 करोड़ का ग़बन
ग्वालियर में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 1.22 करोड़ रु का ग़बन
कम्पनी ने फर्जीवाड़े से गरीब निवेशकों का हड़पा हक
EOW सहारा ग्रुप की कम्पनियों पर दर्ज की FIR
सहारा इंडिया, सहारा प्राइम सिटी, सीमांतो राय, जेबी राय, ओपी श्रीवास्तव पर FIR
धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का दर्ज किया अपराध
दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "विपक्ष चाहता क्या है, यह वो खुद भी नहीं बता सकते। वो केवल हंगामा, व्यवधान चाहता है...पूरा हफ्ता बीत गया और उन्होंने सदन नहीं चलने दिया...दिशा विहीन विपक्ष का नकारात्मक रवैया जनता को नुकसान पहुंचा रहा है...ये संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं…"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "विपक्ष चाहता क्या है, यह वो खुद भी नहीं बता सकते। वो केवल हंगामा, व्यवधान चाहता है...पूरा हफ्ता बीत गया और उन्होंने सदन नहीं चलने दिया...दिशा विहीन विपक्ष का नकारात्मक रवैया जनता को नुकसान पहुंचा रहा है...ये संविधान की धज्जियां… pic.twitter.com/dmaWqE1Y9L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
भोपाल: ड्रग्स तस्करी को लेकर सियासत हुई तेज
कांग्रेस उतरी सड़कों पर
रोशनपुरा चौराहे पर किया प्रदर्शन
सरकार का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी के नेताओं पर संरक्षण देने का लगाया आरोप
प्रियंक कानूनगो के ट्वीट का किया समर्थन
राजधानी में नशा और लव जिहाद को लेकर खड़े किए कई सवाल
कहा युवाओं को रोजगार की जरूरत है नशे की नहीं
इंदौर : स्वच्छता के बाद इंदौर का एक और कीर्तिमान
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर बना वेटलैंड सिटी
रामसर साइट्स के आधार पर मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा
जिम्बाब्वे में भी सम्मानित हुआ इंदौर
सिरपुर तालाब और यशवंत सागर के संरक्षण के लिए उपलब्धि
भोपालःपूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश से आया गोविंद सिंह को धमकी भरा फोन
7238996759 नंबर से आया फोन
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिख डीजीपी से की शिकायत
फोन करने वाले शख्स ने कहा तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा : गोविंद सिंह
गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख मामले में जांच की मांग की
जबलपुर- कैफे में रेप की घटना के बाद जागी पुलिस
सभी थाना प्रभारियों को दिए गए आदेश
सभी कैफ़े की औचक जांच के निर्देश
कैफे में अनैतिक गैरकानूनी गतिविधि मिलने पर कार्यवाई के निर्देश
आधारताल के मून लाईट कैफे में महिला से हुआ था दुष्कर्म
कैफे संचालक ने अनैतिक काम के लिए बना रखे थे केबिन
मामले में आरोपी सहित कैफे संचालकों को किया गया है गिरफ्तार
सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला सुकमा जिले का है। जहां जवानों ने 4 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी नक्सली IED प्लांट करने की वारदात में शामिल थे। जिला बल और CRPF की संयुक्त कार्रवाई की है।
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति को प्रतिनिधित्व देने से संबंधित बिल लगा हुआ है। क्या ये अनुसूचित जनजाति के भी खिलाफ हैं। आसन की अपील का हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वह वेल में ही जमे रहे। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही भी सोमवार, 28 जुलाई को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Today Live Breaking News and Updates 25th July 2025: शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होने पर राज्यसभा में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। हालांकि, नारेबाजी और शोरगुल के कारण कार्यवाही में व्यवधान पड़ा और दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी, जबकि स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
Today Live Breaking News and Updates 25th July 2025: भोपाल: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी है। हर दिन अलग अलग जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बड़े शहरों में जहां जलजमाव की स्थिति है तो वही ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले पूरे उफान पर बह रहे है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव दल पूरी तरह मुस्तैद है और हर विपरीत हालात से निबटने के लिए तैयार है।
इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 11 जिलों के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, शहडोल और रीवा जिले में भारी वर्षा हो सकती है।
Today Live Breaking News and Updates 25th July 2025: मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार की रात तक जमकर बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश के चलते पूरे प्रदेश में जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब प्रदेश में मानसून के ग्राम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने भी मंगलवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद रविवार सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। तेज बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास भी हो रहा है। रायपुर में शनिवार का तापमान 30.7° दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
ग्वालियरः युवक-युवती का सुसाइड मामला
रिश्ते में पति-पत्नी निकले
युवक आर्मी का जवान मोनू शर्मा
पलवल की युवती आशारानी से किया था प्रेम विवाह
प्रेम विवाह के बाद से दोनों के परिवार के बीच चल रहा विवाद
आज दोपहर में पेड़ पर लटके मिले थे दोनों के शव
कैंसर पहाड़ी पर चित्रकूट धाम मंदिर के जंगल में मिले थे
पुलिस युवतीके परिजनों के इंतजार में
कल सुबह तक आएंगे परिजन
उसके बाद पता चल सकेगा मौत का असल कारण
झांसी रोड़ थाना क्षेत्र का मामला।
पत्थलगांवः वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी
हाथी ने वन विभाग के वाहन को किया क्षतिग्रस्त
वाहन में सवार चालक बाल बाल बचा
वन अमला की टीम स्कूल में घुसकर बचाई जान
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग का मामला
जबलपुर: नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े पर सुनवाई
फर्जी फैकल्टी से कॉलेज की मान्यता उजागर
HC ने सुनवाई के दौरान पकड़ी फर्जी मार्कशीट
नर्सिंग काउंसिल के पोर्टल में सेंधवा नर्सिंग कॉलेज की एक फैकल्टी की मार्कशीट मिली फर्जी
HC ने जांच एजेंसी CBI को दिए निर्देश
याचिकाकर्ता को दी जाए कॉलेज की फाईल की कॉपी
HC ने MP ऑनलाइन को दिए निर्देश
नर्सिंग काउंसिल के ऑनलाइन डेटा में ना होने दें बदलाव
ऑनलाइन डेटा बदलने पर HC ने दी कानूनी कार्यवाई की चेतावनी
HC ने 28 जुलाई को तय की अगली सुनवाई।
ग्वालियरः जिले में बारिश का दौर जारी
चीनौर क्षेत्र में तेज बारिश जल भराव की स्थिति बनी
ग्राम पिपरो में मुख्य सड़क पर बंद
अधिक पानी भर जाने से ग्रामीण गांव में ही फंसे
प्रताप सिंह जाटव अचानक हुए बीमार
परिजन उन्हें खटिया पर रखकर मुख्य मार्ग तक ले गए
चीनौर अस्पताल तक ले जाने के लिये नहीं मिली एंबुलेंस
प्रताप सिंह की रास्ते में खटिया पर हुई मौत
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट करेंगे चैतन्य बघेल से मुलाकात,
कल 11 बजे करेंगे रायपुर सेंट्रल जेल में करेंगे मुलाकात,
कल रायपुर आएंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट,
सुबह आठ बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सचिन पायलट,
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे हैं चैतन्य बघेल,
बिलासपुर
फार्मासिस्ट पदों की भर्ती को लेकर HC ने सुनाया निर्णय
अब डिग्रीधारी भी भर्ती के लिए होंगे योग्य
HC ने डिग्रीधारी याचिकाकर्ताओं को दी बड़ी राहत
पहले फार्मेसी में डिप्लोमाधारी को ही माना गया था पात्र
दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा
राजनीति में मुझे 21 साल हो गए
जब मैं पीछे देखता हूं, अपना आत्म विश्लेषण करता हूं
मैंने कहां सही काम किया और कहां कमी रही
2-3 बड़े मुद्दे मुझे दिखाई देते है
कांग्रेस पार्टी और मैंने एक गलती की
OBC वर्ग का संरक्षण जिस प्रकार से करना था, हमने नहीं किया
उन मुद्दों की मुझे गहराई से समझ नहीं थी
इस बात का मुझे अफसोस है: राहुल
मुद्दों के बारे में थोड़ा ज्यादा मालूम होता
तो मैं तभी जातीय जनगणना करवा देता
इस गलती को मैं ठीक करने जा रहा हूं
रायपुर ब्रेकिंग ,
6 महीने राशन नहीं लेने वालों के राशन कार्ड निरस्त होंगे मामले में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे का बयान ,
भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है एक तरफ तो वो एक साथ राशन देने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर रहे हैं ,
राशन दुकानों में राशन समय पर नहीं पहुंच रहा है ,
इनकी कथनी और करनी में अंतर है ,
गरियाबंद
शिक्षिका ने आश्रम में बच्चों के साथ मारपीट
बच्चियों के हाथ पैर पर मारपीट के निशान मिले
स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज भी कराया गया
आश्रम अधीक्षिका ने कलेक्टर से की शिकायत
घटना के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित
आदिवासी कन्या आवासीय आश्रम का मामला
दुर्ग: मानव तस्करी करने का मामला
2 मिशनरी सिस्टर और युवक के खिलाफ मामला दर्ज
बस्तर क्षेत्र के 3 युवतियों को ले जाने का था आरोप
परिजनों के बिना सहमति के ले जा रहा था आगरा
सुबह से ही हिन्दू वादी संगठनों ने लगाया था आरोप
जांच में हुआ खुलासा, दुर्ग GRP का मामला
मंडला-
अंतर्राज्यीय शातिर ठग गिरफ्तार
करीब 94.50 लाख रु की थी ठगी
श्रमिकों से मजदूरी कराकर दिया था फर्जी चेक
ठेकेदार से भुगतान लेने के बाद हो गया था फरार
पुलिस ने आरोपी को डिंडौरी से किया गिरफ्तार
सुरेश मंडल पर 10 हजार रुपए का था इनाम
भोपाल
क्लब 90 से जुड़े गौरव चौहान को भी क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में....
MD ड्रग्स मामलें में पकड़े गए यासीन अहमद मछली से भी संपर्क में था गौरव चौहान...
क्लब 90 के संचालक मोहित बघेल के बाद अब गौरव चौहान से पूछताछ....
जबलपुर- शहर के हनुमानताल के सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ EOW ऑफिस पहुंचे पूर्व विधायक विनय सक्सेना
EOW एसपी से की लिखित शिकायत
EOW से जांच और कार्यवाई की मांग
हनुमानताल के सौंदर्यीकरण में करीब 1.50 करोड़ के घोटाले का आरोप
EOW ने प्राथमिक जांच के बाद कार्यवाई का दिया आश्वासन।
भाटापारा-
मंदिरों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
आरोपी से चोरी के सोने-चांदी के जेवर जब्त
कई जिलों के मंदिरों में कर चुका है चोरी
आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के 10 मामले है दर्ज
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला
भाटापारा: क्रिकेट सट्टे का मुख्य आरोपी दीपक घिरवानी गिरफ्तार
म्युल अकाउंट के जरिए किया गया ढाई करोड़ का लेनदेन
पुलिस ने 76 म्युल अकाउंट किए फ्रिज
16 सटोरियों को गोवा से किया जा चुका है गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाना अंतर्गत का मामला
कोरबा- 10 साल बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश
14 साल के नाबालिग ने दिया घटना को अंजाम
अस्पताल प्रबंधन पर मेडिकल चेकअप के नाम पर 5 घंटे बैठाने का आरोप
SP के दखल के बाद हुआ मेडिकल चेकअप
आरोपी नाबालिग को किया गया गिरफ्तार
एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों
CSEB चौकी क्षेत्र के मैग्जीन भाठा की घटना
जबलपुर- EOW भोपाल ने पकड़ा सहारा ग्रुप का बड़ा फर्जीवाड़ा
सहारा ग्रुप ने SC के निर्देशों के खिलाफ जाकर किया फर्जीवाड़ा
310 एकड़ ज़मीनों की बिक्री में 72.82 करोड़ का ग़बन
SEBI के खाते की बजाय अन्य खातों में डाल दी रक़म
भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन बेचने में 47 करोड़ रु का ग़बन
सागर में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 14.79 करोड़ का ग़बन
कटनी में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 7.15 करोड़ का ग़बन
जबलपुर में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 3.53 करोड़ का ग़बन
ग्वालियर में 99 एकड़ ज़मीन बेचने में 1.22 करोड़ रु का ग़बन
कम्पनी ने फर्जीवाड़े से गरीब निवेशकों का हड़पा हक
EOW सहारा ग्रुप की कम्पनियों पर दर्ज की FIR
सहारा इंडिया, सहारा प्राइम सिटी, सीमांतो राय, जेबी राय, ओपी श्रीवास्तव पर FIR
धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का दर्ज किया अपराध
दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "विपक्ष चाहता क्या है, यह वो खुद भी नहीं बता सकते। वो केवल हंगामा, व्यवधान चाहता है...पूरा हफ्ता बीत गया और उन्होंने सदन नहीं चलने दिया...दिशा विहीन विपक्ष का नकारात्मक रवैया जनता को नुकसान पहुंचा रहा है...ये संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं…"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "विपक्ष चाहता क्या है, यह वो खुद भी नहीं बता सकते। वो केवल हंगामा, व्यवधान चाहता है...पूरा हफ्ता बीत गया और उन्होंने सदन नहीं चलने दिया...दिशा विहीन विपक्ष का नकारात्मक रवैया जनता को नुकसान पहुंचा रहा है...ये संविधान की धज्जियां… pic.twitter.com/dmaWqE1Y9L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
भोपाल: ड्रग्स तस्करी को लेकर सियासत हुई तेज
कांग्रेस उतरी सड़कों पर
रोशनपुरा चौराहे पर किया प्रदर्शन
सरकार का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी के नेताओं पर संरक्षण देने का लगाया आरोप
प्रियंक कानूनगो के ट्वीट का किया समर्थन
राजधानी में नशा और लव जिहाद को लेकर खड़े किए कई सवाल
कहा युवाओं को रोजगार की जरूरत है नशे की नहीं
इंदौर : स्वच्छता के बाद इंदौर का एक और कीर्तिमान
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर बना वेटलैंड सिटी
रामसर साइट्स के आधार पर मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा
जिम्बाब्वे में भी सम्मानित हुआ इंदौर
सिरपुर तालाब और यशवंत सागर के संरक्षण के लिए उपलब्धि
भोपालःपूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश से आया गोविंद सिंह को धमकी भरा फोन
7238996759 नंबर से आया फोन
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिख डीजीपी से की शिकायत
फोन करने वाले शख्स ने कहा तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा : गोविंद सिंह
गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख मामले में जांच की मांग की
जबलपुर- कैफे में रेप की घटना के बाद जागी पुलिस
सभी थाना प्रभारियों को दिए गए आदेश
सभी कैफ़े की औचक जांच के निर्देश
कैफे में अनैतिक गैरकानूनी गतिविधि मिलने पर कार्यवाई के निर्देश
आधारताल के मून लाईट कैफे में महिला से हुआ था दुष्कर्म
कैफे संचालक ने अनैतिक काम के लिए बना रखे थे केबिन
मामले में आरोपी सहित कैफे संचालकों को किया गया है गिरफ्तार