Uddhav and Raj Thackeray Alliance: राज्य की सियासत में बड़ा उलटफेर, चुनावी जीत के लिए राज-उद्धव ने मिलाया हाथ.. इस चुनाव में एक साथ उतरेंगे उम्मीदवार

Uddhav and Raj Thackeray Alliance: यह गठबंधन ठाणे, कल्याण-डोम्बिवली, नासिक और अन्य शहरों में भी नगर निगम चुनाव साथ मिलकर लड़ सकते है। महाराष्ट्र के कुल 29 शहरों में 15 जनवरी को मतदान होगा।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 01:06 PM IST

Uddhav and Raj Thackeray Alliance || Image- MARATHI NEWS FILE

HIGHLIGHTS
  • उद्धव-राज ठाकरे का बड़ा राजनीतिक गठबंधन
  • नगर निगम चुनाव में साझा उम्मीदवार
  • 29 शहरों में 15 जनवरी को मतदान

Uddhav and Raj Thackeray Alliance: मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए बुधवार को अपने गठबंधन की घोषणा कर दी है। यह ऐलान महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों, जिनमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) भी शामिल है, के चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में दोनों पक्षों के बीच हुई मैराथन बैठकों के बाद की गई है।

संजय ने साझा की थी तस्वीरें

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने X पर एक पोस्ट में प्रस्तावित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया, साथ ही 27 जुलाई की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में ठाकरे परिवार के दोनों चचेरे भाई उद्धव के बांद्रा स्थित आवास पर उनके जन्मदिन की बधाई देने गए थे। साथ में दिए गए कैप्शन में राउत ने कहा, “कल दोपहर 12 बजे”।

29 शहरों में 15 जनवरी को मतदान

Uddhav and Raj Thackeray Alliance: गौरतलब है कि, मुंबई के दादर, माहिम, बोरीवली, विक्रोली, भांडुप और सेवरी क्षेत्रों में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद थे। हालांकि दोनों पार्टियां मुख्य रूप से मुंबई पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। यह गठबंधन ठाणे, कल्याण-डोम्बिवली, नासिक और अन्य शहरों में भी नगर निगम चुनाव साथ मिलकर लड़ सकते है। महाराष्ट्र के कुल 29 शहरों में 15 जनवरी को मतदान होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने किस चुनाव के लिए गठबंधन किया है?

दोनों ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के लिए गठबंधन किया है।

Q2. महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव कब होंगे?

राज्य के 29 शहरों में 15 जनवरी को मतदान होगा।

Q3. क्या बीएमसी चुनाव भी इस गठबंधन में शामिल है?

हाँ, बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में भी दोनों पार्टियां साथ उतरेंगी।