Uddhav and Raj Thackeray Alliance || Image- MARATHI NEWS FILE
Uddhav and Raj Thackeray Alliance: मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए बुधवार को अपने गठबंधन की घोषणा कर दी है। यह ऐलान महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों, जिनमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) भी शामिल है, के चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में दोनों पक्षों के बीच हुई मैराथन बैठकों के बाद की गई है।
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने X पर एक पोस्ट में प्रस्तावित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया, साथ ही 27 जुलाई की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में ठाकरे परिवार के दोनों चचेरे भाई उद्धव के बांद्रा स्थित आवास पर उनके जन्मदिन की बधाई देने गए थे। साथ में दिए गए कैप्शन में राउत ने कहा, “कल दोपहर 12 बजे”।
Uddhav and Raj Thackeray Alliance: गौरतलब है कि, मुंबई के दादर, माहिम, बोरीवली, विक्रोली, भांडुप और सेवरी क्षेत्रों में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद थे। हालांकि दोनों पार्टियां मुख्य रूप से मुंबई पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। यह गठबंधन ठाणे, कल्याण-डोम्बिवली, नासिक और अन्य शहरों में भी नगर निगम चुनाव साथ मिलकर लड़ सकते है। महाराष्ट्र के कुल 29 शहरों में 15 जनवरी को मतदान होगा।
#BREAKING: Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray and MNS Chief Raj Thackeray announce an alliance for the upcoming BMC elections pic.twitter.com/V8A6tjLzAA
— IANS (@ians_india) December 24, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-