अपनी विश्वसनीयत खो चुके हैं बृहस्पत सिंह ..अब उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, बृजमोहन का कटाक्ष
अपनी विश्वसनीयत खो चुके हैं बृहस्पत सिंह ..अब उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, बृजमोहन का कटाक्ष Brijmohan Aggarwal's counterattack on the statement of Brihaspati Singh
Brihaspat Singh's statement
रायपुर, छत्तीसगढ़। रामविचार नेता पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कटाक्ष किया है।
पढ़ें- अनजान नंबर से बार-बार आ रहे कॉल को काट रही थी महिला.. गुस्से में उठाया फोन तो लग गई करोड़ों की लॉटरी
Brihaspat Singh’s statement
बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक बृहस्पत सिंह अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
पढ़ें- भाषण के दौरान मंच से गिर पड़े केजरीवाल.. लोगों का जमकर विरोध भी झेलना पड़ा
बता दें कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को मानसिक बीमार बताया था। साथ ही कहा था कि अभी संसद का सत्र चल रहा है, और रामविचार नेताम दिल्ली में हैं, जहां से वो अपना इलाज कराकर वापस लौटेंगे।
दरअसल, बृहस्पत सिंह ने रामविचार नेताम पर यज्ञ कराकर अपने खिलाफ तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया था। जिस पर रामविचार नेताम ने पलटवार किया था और कहा था कि बृहस्पत सिंह ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं।

Facebook



