National digital library Budget 2023: बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा, टूरिज्म सेक्टर को भी बड़ी सौगात
Budget 2023 : बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा ! Digital Library for Children and Adolescents , National digital library Budget 2023
defance Budget 2023
नई दिल्ली। National digital library Budget 2023 आज एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश कर रही है। बच्चों और किशोरों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बच्चों और किशोरों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी।
National digital library Budget 2023 नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा। इसमें उम्र के हिसाब से किताबें मिलेंगी और प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में पुस्तकें मिलेंगी। राज्यों और उनके लिए प्रत्यक्ष पुस्तकालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
वहीं वित्त मंत्री ने पर्यटन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश में टूरिज्म को लेकर बहुत आकर्षण है। सरकार टूरिज्म को लेकर मिशन मोड में काम करने वाली है। देश में टूरिज्म की आपार संभावना को देखते हुए रोजगार के भी काफी अवसर मिलेंगे।

Facebook



