Swarna Sharda Scholarship 2024 : 12वीं में टॉप कर भूमिका खनेजा ने किया बुरहानपुर का नाम रोशन, IBC24 ने स्कॉलरशिप से किया सम्मान

Swarna Sharda Scholarship 2024 : खनेजा ने मैथ साइंस से 12 वी कक्षा में 500 में से 473 नंबर लाकर जिले में टॉप किया है।

Swarna Sharda Scholarship 2024 : 12वीं में टॉप कर भूमिका खनेजा ने किया बुरहानपुर का नाम रोशन, IBC24 ने स्कॉलरशिप से किया सम्मान
Modified Date: July 18, 2024 / 08:33 pm IST
Published Date: July 18, 2024 8:33 pm IST

भोपालः IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

 

बुरहानपुर में सेवासदन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा भूमिका खनेजा ने मैथ साइंस से 12 वी कक्षा में 500 में से 473 नंबर लाकर जिले में टॉप किया है भूमिका के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भूमिका अपने लक्ष्य पर कामयाब रही है शुरू से ही भूमिका पढ़ाई में होशियार रही है 10 वी में भी भूमिका ने पूरे जिले में टॉप किया था भूमिका ने बिना कोचिंग कर घर मे ही पढ़ाई कर ये मुकाम हासिल किया है भूमिका की माँ ज्योति गृहणी है तो पिता अनिल विगत कुछ साल से बीमार है इकलौता भाई हंसराज पुणे में फायनेंस कंपनी में जॉब कर पूरे परिवार का पालन पोषण कर भूमिका के पढ़ाई का भी खर्च उठा रहा है भूमिका ने शहर के सेवासदन महाविद्यालय में बीएससी में एडमिशन लिया है ग्रेजुएशन होने के बाद भूमिका आई एस कर कलेक्टर बनना चाहती है भूमिका अपनी कामयाबी का श्रय स्कूल शिक्षकों के साथ अपनी माँ को भी दे रही है।

 ⁠

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years