Kunkuri Vidhansabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज, महिला का मोबाइल छीनने और दुर्व्यवहार करने के आरोप
Kunkuri Vidhansabha Election: महिला से दुर्व्यवहार मामले में कुनकुरी पुलिस ने यूडी मिंज समेत आधा दर्जन कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है। आईपीसी की धारा 143, 448 और 553 के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
kunkuri vidhansabha
Kunkuri Vidhansabha Election: जशपुर। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। महिला से दुर्व्यवहार मामले में कुनकुरी पुलिस ने यूडी मिंज समेत आधा दर्जन कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है। आईपीसी की धारा 143, 448 और 553 के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
कुनकुरी के जोकारी में रविवार को यूडी मिंज अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की महिला मोर्चा मंडल महामंत्री मंजू भगत के घर में घुस गए थे, जहां गुंडागर्दी करते हुए महिला से यूडी मिंज ने मोबाइल छीन लिया और दुर्व्यहार करते हुए अपमानित किया था ऐसा आरोप है।
वहीं इस मामले में भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुनकुरी थाने के सामने हजारों की संख्या में बैठकर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। फिलहाल कुनकुरी पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए दोषियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर के शिकायत पर प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों के विरुद्ध भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।



Facebook



