FIR Against Congress Candidate: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप
Case registered against Congress candidate: उधर चरण सिंह यादव ने रात में प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए छतरपुर के पत्रकारों को बताया था कि उनके खिलाफ पूरे भारत में कोई मामला दर्ज नहीं है, जबकि इस समय उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही थी।
Case registered against Congress candidate
Case registered against Congress candidate: छतरपुर। बिजावर से कांग्रेस के प्रत्याशी चरण सिंह यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है। उनके खिलाफ शहदगढ़ थाने में धारा 188 के अंतर्गत फिर दर्ज हुई है और उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिना अनुमति के जटाशंकर धाम और शाहगढ़ में भंडारा करवाया और आम जनता से आम सभा जैसा माहौल बनाकर बातचीत की।
दरअसल, कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद चरण सिंह यादव कल जटाशंकर धाम में दर्शन करने पहुंचे थे और इसी के बाद यह सारा विवाद शुरू हो गया। उधर चरण सिंह यादव ने रात में प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए छतरपुर के पत्रकारों को बताया था कि उनके खिलाफ पूरे भारत में कोई मामला दर्ज नहीं है, जबकि इस समय उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही थी।

Facebook



