Census 2027 Gazette Notification: अगले साल होने वाले जनगणना के सवाल तैयार.. सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े क्या होंगे वो 33 प्रश्न..
Census 2027 Latest Gazette Notification: घर सूचीकरण का यह चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 30 दिनों की अवधि में पूरा किया जाएगा, जबकि इसके पहले 15 दिन स्व-गणना के लिए निर्धारित होंगे।
Census 2027 Latest Gazette Notification || Image- IBC24 News File
- सरकार ने जनगणना 2027 का नोटिफिकेशन जारी किया
- 33 सवालों से घरों की सूची और सुविधाओं का सर्वे
- जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपये का खर्च
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जनगणना 2027 की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए इसके पहले चरण से जुड़ी अधिसूचना राजपत्र (Gazette of India) में जारी कर दी है। इस चरण के तहत देशभर में घरों की सूची बनाने और आवास जनगणना का काम किया जाएगा। (Census 2027 Latest Gazette Notification) जनगणना विभाग ने स्पष्ट किया है कि दूसरे चरण यानी जनसंख्या गणना से संबंधित प्रश्नावली बाद में अधिसूचित की जाएगी।
जाति, वर्ग से जुड़े सवाल भी
भारत के रजिस्ट्रार जनरल मृत्युंजय कुमार नारायण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण में कुल 33 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों के जरिए भवन और जनगणना मकान संख्या, फर्श, दीवार और छत में इस्तेमाल सामग्री, मकान की स्थिति, उपयोग, स्वामित्व, कमरों की संख्या और उसमें रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।
इसके साथ ही परिवार के मुखिया से संबंधित विवरण भी दर्ज किया जाएगा, जिसमें नाम, लिंग और यह जानकारी शामिल होगी कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या किसी अन्य वर्ग से संबंधित है या नहीं। (Census 2027 Latest Gazette Notification) घर में रहने वाले विवाहित जोड़ों की संख्या भी पूछी जाएगी।
रेडियो, टीवी, इंटरनेट के बारें में भी जानकारी
प्रश्नावली में नागरिकों की जीवन-शैली और सुविधाओं से जुड़े सवाल भी शामिल हैं। इनमें पीने के पानी, बिजली, शौचालय, रसोई, स्नानघर, अपशिष्ट जल निकासी, खाना पकाने के ईंधन (एलपीजी/पीएनजी), साथ ही रेडियो, टीवी, इंटरनेट, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, कंप्यूटर, वाहन और उपभोग किए जाने वाले मुख्य अनाज से संबंधित जानकारी ली जाएगी। संपर्क के लिए एक मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा।
घर सूचीकरण का यह चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 30 दिनों की अवधि में पूरा किया जाएगा, जबकि इसके पहले 15 दिन स्व-गणना के लिए निर्धारित होंगे। (Census 2027 Latest Gazette Notification) लगभग 11,718 करोड़ रुपये की लागत से होने वाली जनगणना 2027 दो चरणों में आयोजित होगी और यह भारत की पहली पूरी तरह डिजिटल जनगणना होगी। उल्लेखनीय है कि 2021 में प्रस्तावित जनगणना कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी।
The Ministry of Home Affairs (MHA) has issued a fresh notification outlining the items of information to be collected during the upcoming Census of India 2027, authorising census officials to gather detailed housing and household data across the country. pic.twitter.com/7heTLYoP70
— ANI (@ANI) January 22, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-
- उप्र : कौशांबी में मां पर छह माह के बेटे को बेचने का आरोप, बच्चा बरामद
- उप्र : बृज भूमि पर बसंत पंचमी से शुरू होगा 40 दिन का होली उत्सव
- इंडिगो की दिल्ली-पुणे उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली
- उप्र : ललितपुर में प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके पाए गए
- डिवाइन के हरफनमौला खेल से गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 45 रन से हराया


Facebook


