CG Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर ओम माथुर का बड़ा बयान, बोले- निगाहें टिकी रहनी चाहिए

CG Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर उन्होंने कहा कि निगाहें टिकी रहनी चाहिए, हमने तो बहुत पहले ही सूची जारी करके शुरुआत कर दी है। पहला ऐसा प्रदेश है जहां 3 महीने पहले हमने सूची जारी की है।

CG Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर ओम माथुर का बड़ा बयान, बोले- निगाहें टिकी रहनी चाहिए
Modified Date: September 13, 2023 / 05:32 pm IST
Published Date: September 13, 2023 5:31 pm IST

CG Assembly Election 2023 : रायपुर। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि दिल्ली की बैठक की जानकारी अभी रात को होगी। पीएम का कल कार्यक्रम है उस सिलसिले में हम मिलने गए। यह मान कर चलिए कल ऐतिहासिक रैली पीएम की होने वाली है। बदलाव की दृष्टि से एक मैसेज प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं। बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर उन्होंने कहा कि निगाहें टिकी रहनी चाहिए, हमने तो बहुत पहले ही सूची जारी करके शुरुआत कर दी है। पहला ऐसा प्रदेश है जहां 3 महीने पहले हमने सूची जारी की है। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है जब भी केंद्रीय चुनाव समिति हमें बुलाएगी हम सूची जारी कर देंगे।

वहीं परिवर्तन यात्रा को लेकर सीएम की टिप्पणी पर ओम माथुर ने कहा है कि सीएम के पास बचा ही क्या है। हर पार्टी को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है, अपना विषय रखने का अधिकार है। उनके झूठ का भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो चुका है। भाजपा ने साल भर जिस तरह से 90 विधानसभाओं को टारगेट करके आंदोलन चलाया, सारा एक्सपोज हो चुका इसलिए सीएम के पास कुछ बचा नहीं है।

read more: Ganesh Chaturthi 2023: इस गणेश चतुर्थी करें ये काम, बप्पा हर लेंगे आपके सारे दुख, सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी

 ⁠

इधर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नीति नवीन ने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को लेकर किए गए सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर कहा कि सीएम की बेचैनी दिख रही है। दंतेवाड़ा जैसी जगह पर जिस तरह से जनसैलाब उमड़ा, भाजपा का बढ़ता हुआ जनाधार से पूरी कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री बेचैनी में है। उनकी रात की नींद उड़ गई है। इसलिए वे बयान बीर बन रहे हैं। कर्मवीर बने होते तो आज यह स्थिति नहीं होती।

उन्होंने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी जनता की सेवा करते हैं इसलिए लगातार उनका समर्थन मिल रहा है। जहां तक परिवर्तन की बात है तो परिवर्तन की बयार तो बह चुकी है। भूपेश बघेल को पार्टी में भी हटाने की योजना है और जनता ने भी हटाने का मन बना लिया है क्योंकि आपने जनता को छला है। छत्तीसगढ़ की जनता के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। सीएम को अंदाजा मिल चुका है कि पार्टी उनको हटाने में लगी है। जो व्यक्ति 36 वादे करके आया और 36 के 36 वादे टूट गए, भ्रष्टाचार और अराजकता में मंत्री डूबे हुए हैं, ना आपको जनता बचा पाएगी ना मंत्री बचा पाएंगे।

read more:  Vijay Baghel Vs CM Bhupesh Bgehel: विजय बघेल का PCC प्रभारी कुमारी शैलजा पर बड़ा हमला.. CM बघेल के हार-जीत को लेकर कही ये बातें

उन्होंने दिल्ली में हुई बैठक को लेकर कहा कि पार्टी की अपनी रणनीति बनाने की प्रक्रिया है जिसे लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी जिस में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमें हमेशा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता है। नितिन नवीन ने प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर कहा हमारे पास नेता हैं तभी तो दौरा कर रहे हैं हम छत्तीसगढ़ को एटीएम की तरह यूज नहीं करते। सीएम को क्यों बेचैनी हो रही है। आपकी रात की नींद उड़ गई है इसलिए आप बेचैन है और बयान बीर बना रहे हैं आप कर्मवीर बनिए। जनता आपको माफ नहीं करेगी।

read more:Bhojpuri Video: आम्रपाली डूबे ने लगाया खेसारी लाल पर आरोप कहा “मरद अभी बच्चा बा”, देखें पूरी वीडियो…

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com