#SarkarOnIBC24: ‘खुलने जा रहा BJP का पिटारा, खरे सोने की तरह शुद्ध होगा घोषणा पत्र? जानें चुनावी खबरों का महाबुलेटिन ‘सरकार’
SarkarOnIBC24: कांग्रेस घोषणा पत्र में देरी को लेकर बीजेपी को घेर रही है... जबकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि अच्छी चीजों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है.. भाजपा जो बोलेगी वो खरे सोने की तरह शुद्ध होगा।
#SarkarOnIBC24: रायपुर। लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र कल जारी होगा.. दरअसल कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे… अमित शाह प्रदेश बीजेपी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करेंगे.. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने घोषणा पत्र में धान के समर्थन मूल्य को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.. वहीं महिलाओं को प्रति महीना 15 सौ रुपए देने.. हर हाथ को रोजगार और बुजुर्गों को हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा भी हो सकती है.. हालांकि कांग्रेस घोषणा पत्र में देरी को लेकर बीजेपी को घेर रही है… जबकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि अच्छी चीजों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है.. भाजपा जो बोलेगी वो खरे सोने की तरह शुद्ध होगा।
एक अन्य खबर में आपको बता दें कि मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है.. ED को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी जंग बढ़ती जा रही है.. CM भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला… उन्होंने कहा कि… केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है… ED और CRPF वाहनों की चेकिंग हो…BJP के लिए बक्से में पैसा भर-भर कर लाया जा रहा है.. BJP सत्ता के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है.. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए… CM भूपेश के इन आरोपों पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पलटवार किया.. उन्होंने कहा कि CM भूपेश भय से ग्रस्त हो गए हैं।
read more: नक्सलियों के समर्थन से चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस: हिमंत

Facebook



