BJP में शामिल होंगे कांग्रेस के पूर्व CM? भगवा पार्टी के नेताओं से सम्पर्क की चर्चा, कर चुके हैं भेंट

दलबदल की चर्चा जिस कांग्रेस नेता को लेकर हैं वह हैं पंजाब के पूर्व सीएम और सूबे के दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी।

BJP में शामिल होंगे कांग्रेस के पूर्व CM? भगवा पार्टी के नेताओं से सम्पर्क की चर्चा, कर चुके हैं भेंट

Charanjit Singh Channi in BJP

Modified Date: April 8, 2023 / 08:22 pm IST
Published Date: April 8, 2023 8:22 pm IST

Charanjit Singh Channi in BJP : चुनावी साल में कांग्रेस की सियासी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस हफ्ते कांग्रेस के तीन नेता पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं तो वही अब एक बार फिर एक बड़े नेता के पाला बदलने की खबर ने पार्टी के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया हैं। दलबदल की चर्चा जिस कांग्रेस नेता को लेकर हैं वह हैं पंजाब के पूर्व सीएम और सूबे के दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जारी किये ये निर्देश

दरअसल पार्टी के भीतर उनके सबसे बड़े विरोधी रहे नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आने के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो चुके हैं। दो दिन पहले उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बिना मौका गँवाए राहुल, प्रियंका गांधी और पार्टी एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की थी। बताया जा रहा हैं की नवजोत सिंह के राज्य की राजनीति में सक्रिय होने से चरणजीत खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। दूसरी तरफ चर्चा यह भी हैं की कांग्रेस के पूर्व सीएम चन्नी भाजपा के कई बड़े नेताओ के संपर्क में भी हैं। इतना ही नहीं बल्कि दावा किया जा रहा हैं की उन्होंने पंजाब भाजपा के कई नेताओं से पिछले दिनों भेंट भी की हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप भी लगाया है।

 ⁠

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, ‘बहुत सोच-समझकर घोषणापत्र में शराबबंदी का फैसला लिया था..’

Charanjit Singh Channi in BJP : बता दे की पंजाब में भाजपा की हालत पहले ही काफी पतली हैं। अमरिंदर सिंह जरूर भगवा खेमे में शामिल हो चुके हैं बावजूद बीजेपी को इस सरहदी सूबे में एक बड़े चेहरे की लम्बे वक़्त से तलाश हैं। भाजपा और अकालियों के गठबंधन का दौर भी बीत चुका हैं और अब सूबे में आम आदमी पार्टी का राज हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस भी चन्नी को चुनाव के बाद से ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही हैं। चुनावी हार के बाद सिद्धू भी चन्नी पर हावी हो सकते हैं। बहरहाल पंजाब की सियासत में अगर यह दलबदल होता हैं तो इससे कई नए समीकरण बनकर सामने आएंगे और कांग्रेस के लिए अमरिंदर के बाद यह दूसरा बड़ा झटका भी होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown