'Chhattisgarh .. 36 districts', Speaker Mahant said .. will make 4 more

‘छत्तीसगढ़.. 36 जिले’, स्पीकर महंत बोले.. चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे

'Chhattisgarh .. 36 districts', Speaker Mahant said .. will make 4 more districts before the elections 'छत्तीसगढ़.. 36 जिले', स्पीकर महंत बोले.. चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : August 18, 2021/9:28 am IST

‘Chhattisgarh .. 36 districts’ सक्ती, छत्तीसगढ़। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने बड़ा बयान दिया है। महंत के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले 4 और जिलों का ऐलान होगा।

पढ़ें- बड़ा ऐलान, इन सभी शैक्षणिक संस्थानों कें लिए शुल्क में 80% कटौती की घोषणा

महंत ने कहा है कि अभी राज्य में 32 जिले है चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे।

पढ़ें- प्रभारी कमिश्नर ने 13 सफाई कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी

आपको बता दें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने 4 जिलों और 18 नई तहसीलों की सौगात दी थी।

पढ़ें- ब्लैक फंगस के डर से दंपति ने कर ली खुदकुशी, कमिश्नर को मैसेज कर दी जानकारी

मौजूदा समय में राज्य में 28 से बढ़कर 32 जिले हो गए हैं, 4 और जिले बनाए जाते हैं तो छत्तीसगढ़ में 36 जिले हो जाएंगे।

 
Flowers