छत्तीसगढ़: स्कूल में 5 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रखे गए बच्चे, स्कूल प्राचार्य ने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में स्कूल खुल गए हैं, बच्चे स्कूल भी जाने लगे हैं लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें सामने आने लगी हैं जो विशेष रूप से सावधानी बरतने की हिदायत दे रही है।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

महासमुंद । छत्तीसगढ़ में स्कूल खुल गए हैं, बच्चे स्कूल भी जाने लगे हैं लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें सामने आने लगी हैं जो विशेष रूप से सावधानी बरतने की हिदायत दे रही है। दरअसल, स्कूल में पांच बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महासमुंद जिले के बकमा में पांच बच्चे संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांग पर कमेटी गठित, मांगों का परीक्षण कर राज्य सरकार को भेजेगी प्रस्ताव

बच्चों के संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बार उन्हे होम आइसोलशन में रखा गया है, स्कूल प्राचार्य ने इस खबर की पुष्टि की है। बच्चों के संक्रमण होने की यह खबर अभिभावकों को काफी परेशान करने वाली है।

ये भी पढ़ें: बाइडन ने जैन समुदाय को पर्यूषण और दशलक्षण पर्व की शुभकामनाएं दीं