CG Board Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, कभी भी जारी हो सकता है समय सारणी
CG Board Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, कभी भी जारी हो सकता है समय सारणी
रायपुर: CG Board Exam Date छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जल्द ही जारी होगी। इसे लेकर माशिमं ने तैयारियां पूरी कर ली है। टाइम टेबल को लेकर माशिमं सचिव वी के गोयल ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से आयोजित किए जाएंगे।
CG Board Exam Date हालंकि छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न के आधार पर संभव है कि डेटशीट कभी भी जारी की जा सकती है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार परिक्षाएं जल्दी आयोजित किए जाने पर विचार हो रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारियों के बीच ये चर्चा है कि स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की नियुक्ति के बाद ही समय सारिणी जारी की जाएगी।
सीजीबीएसई ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी करने से पहले हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 31 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे।

Facebook



