DPIIT BRAP Ranking 2025 : छत्तीसगढ़ ने देश के कई राज्यों को इस मामले में छोड़ा पीछे, DPIIT की BRAP रैंकिंग में बना ‘टॉप अचीवर’, इन 4 श्रेणियों में रहा अव्वल
छत्तीसगढ़ ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT), भारत सरकार के ‘उद्योग संगम’ में BRAP की चारों प्रमुख श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ का खिताब हासिल किया। राज्य ने सुशासन, पारदर्शिता और उद्योग-अनुकूल नीतियों के बल पर निवेशकों का विश्वास जीतते हुए 434 सुधार लागू किए हैं। इन सुधारों में छोटे कारोबारी अपराधों का डीक्रिमिनलाइजेशन, भूमि अभिलेखों के स्वचालित म्यूटेशन और उद्योग संचालन की सरल प्रक्रियाएं शामिल हैं।
DPIIT BRAP Ranking 2025
- छत्तीसगढ़ को DPIIT के ‘उद्योग संगम’ में BRAP की चारों श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ घोषित किया गया।
- राज्य ने 434 सुधार लागू किए, जिनमें ‘जन विश्वास अधिनियम’ और भूमि अभिलेखों का स्वचालित म्यूटेशन शामिल हैं
- बीते दस महीनों में ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए
DPIIT BRAP Ranking 2025 रायपुर :छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देशभर में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT), भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘उद्योग संगम’ में राज्य को बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) की चारों प्रमुख श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ घोषित किया गया। यह उपलब्धि उस परिवर्तन यात्रा की गवाही है जो छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में तय की है। कभी BRAP रैंकिंग में निचले पायदान पर रहने वाला यह राज्य आज गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे औद्योगिक दिग्गजों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। सुशासन, पारदर्शिता और उद्योग-अनुकूल नीतियों के बल पर छत्तीसगढ़ ने खुद को सुधार और विकास का नया मॉडल बना दिया है।
राज्य ने BRAP के तहत अब तक 434 सुधार लागू किए हैं ,जो इज ऑफ डूइंग बिज़नेस और इज ऑफ लिविंग को सशक्त बनाने की दिशा में उसके निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं। इन सुधारों में सबसे बड़ी पहल रही ‘जन विश्वास अधिनियम’, जिसके तहत छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य बना जिसने छोटे कारोबारी अपराधों को डीक्रिमिनलाइज कर दिया। इस कदम ने सरकार और उद्योग जगत के बीच भरोसे और सहयोग का नया पुल बनाया है। अब कारोबार में अनावश्यक डर या जटिलता की जगह पारदर्शिता और सहजता ने ले ली है। इसी कड़ी में राज्य ने भूमि अभिलेखों के स्वचालित म्यूटेशन की ऐतिहासिक शुरुआत की यह कदम छत्तीसगढ़ को देश का पहला राज्य बनाता है जहाँ जमीन पंजीयन के साथ ही स्वामित्व का हस्तांतरण स्वतः हो जाता है। इससे न केवल प्रक्रियाएं सरल हुई हैं बल्कि लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिली है।
भारत के आर्थिक परिदृश्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा छत्तीसगढ़
DPIIT BRAP Ranking 2025 राज्य सरकार ने कई और सुधारों को धरातल पर उतारा है जैसे दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24×7 संचालन की अनुमति, फ्लैटेड इंडस्ट्री के लिए FAR में वृद्धि, भूमि उपयोगिता बढ़ाने हेतु सेटबैक में कमी, और फैक्ट्री लाइसेंस की वैधता 10 से बढ़ाकर 15 वर्ष करने के साथ ऑटो-रिन्यूअल सुविधा। इन सभी कदमों ने मिलकर राज्य में उद्योगों के लिए एक भरोसेमंद, स्थिर और पारदर्शी वातावरण तैयार किया है।
इन उल्लेखनीय सुधारों के लिए छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और निवेश आयुक्त ऋतु सेन (IAS) को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सम्मानित किया। यह सम्मान इस बात का प्रतीक है कि छत्तीसगढ़ अब भारत के आर्थिक परिदृश्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इन सुधारों का असर निवेश माहौल पर साफ दिख रहा है। बीते दस महीनों में ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो यह साबित करते हैं कि निवेशक छत्तीसगढ़ की नीतियों, पारदर्शी प्रशासन और तेज़ निर्णय प्रणाली पर पूरा भरोसा करते हैं। यह सफलता छत्तीसगढ़ के लिए नए युग की शुरुआत है ऐसा छत्तीसगढ़ जो विकास की दिशा तय कर रहा है, अवसरों को गढ़ रहा है और सबके लिए प्रगतिशील भविष्य की नींव रख रहा है।
टॉप अचीवर’ बनना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात : सीएम साय
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ‘टॉप अचीवर’ बनना पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ ने उद्योग, सुशासन और पारदर्शिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। छत्तीसगढ़ ने निचले पायदान से उठकर देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों की पंक्ति में स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि सरकार की प्रतिबद्धता, प्रशासन की मेहनत और निवेशकों के भरोसे का परिणाम है। छत्तीसगढ़ अब इज ऑफ डूइंग बिज़नेस से आगे बढ़कर इज ऑफ लिविंग का भी प्रतीक बन चुका है जहाँ सुधार, विश्वास और विकास एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- रायपुर में रिटायर्ड सरकारी अफसर बना हैवान! फेसबुक फ्रेंड युवती से किया रेप, फिर न्यूड वीडियो बनाकर किया ये कांड
- स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! क्लास में छात्रा के साथ की ऐसा घिनौना कांड, देख आग बबूला हो गए परिजन
- IIT भिलाई में छात्र की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में इस हाल में मिला शव, रूममेट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Facebook



