Teacher Beats Student: स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! क्लास में छात्रा के साथ की ऐसा घिनौना कांड, देख आग बबूला हो गए परिजन
Teacher Beats Student: स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! क्लास में छात्रा के साथ की ऐसा घिनौना कांड, देख आग बबूला हो गए परिजन
Teacher Beats Student/Image Source: IBC24
- मासूम छात्रा पर शिक्षिका की बेरहमी,
- चैप्टर पूरा न करने पर बरसाए थप्पड़,
- परिजन और प्रबंधन पर गंभीर आरोप,
रीवा: Teacher Beats Student: शहर के एक निजी स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा से शिक्षिका द्वारा बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को सिर्फ इसलिए सजा दी क्योंकि उसके कुछ चैप्टर कंप्लीट नहीं थे।
छात्रा पर शिक्षिका की बेरहमी (Rewa school violence)
मामला तब सामने आया जब छात्रा छुट्टी के बाद घर लौटती है और परिजनों ने उसे देखा। परिजन इसके बाद हैरान रह गए क्योंकि छात्रा की हालत देखकर साफ था कि उसे पीटा गया है। छात्रा ने खुद शिक्षिका द्वारा की गई पिटाई का बयान दिया और पूरी घटना का आरोप शिक्षक पर लगाया।
स्कूल में मासूम छात्रा से क्रूर मारपीट (student abuse Rewa)
Teacher Beats Student: छात्रा के पिता ने स्कूल संचालक और प्रिंसिपल से बार-बार संपर्क कर पिटाई की वजह जानने की कोशिश की लेकिन प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी। थाना प्रभारी बिछिया मनीषा उपाध्याय ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। अभी FIR दर्ज नहीं की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो
- साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर, शाहरुख खान मिलने पहुंचे अस्पताल, वीडियो देख फैन्स हुए भावुक
- बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाज़ुक, सलमान खान पहुंचे अस्पताल, सनी देओल दिखे बेहद भावुक

Facebook



