खुशखबरी…. ऐसे श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारेगी साय सरकार, श्रम मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा
खुशखबरी.... ऐसे श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारेगा साय सरकार, niji school mein padhenge panjikrit shramikon ke bachche
niji school mein padhenge panjikrit shramikon ke bachche
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही कई बड़े बदलवा देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि साय सरकार चुनाव से पहले घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में लगी हुई है। वहीं अब साय सरकार ने एक और फैसला लिया है। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने घोषणा की है, कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की निजी स्कूलों में भर्ती होगी।
Read More: ‘मुझे शादी करनी है, जमानत दे दो साहब..’! हत्या के आरोपी ने जेल से मांगी जमानत, हाईकोर्ट ने दिया मजेदार जवाब
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने घोषणा करते हुए कहा, कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का निजी स्कूलों में भर्ती कराया जाएगा। बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने योजना लाई जाएगी। इतना ही नहीं, पंजीकृत श्रमिकों द्वारा लिए गए बैंक लोन पर उन्हें राहत मिलेगी। ब्याज माफ करने के लिए अनुदान दिया जाएगा।

Facebook



