घर लौट रहे कारोबारी की आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर बदमाशों ने इन घटना को दिया अंजाम, जानिए पूरा मामला..

Miscreants committed theft in Gwalior: आंखों में मिर्ची झोंक कर बाइक दो बदमाशों ने 5 लाख रूपए कीमत का सोना, चांदी और नगदी लिया।

घर लौट रहे कारोबारी की आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर बदमाशों ने इन घटना को दिया अंजाम, जानिए पूरा मामला..

Miscreants committed theft in Gwalior

Modified Date: January 30, 2024 / 08:30 pm IST
Published Date: January 30, 2024 8:28 pm IST

ग्वालियर। ग्वालियर में दुकान बंद कर घर लौटकर जा रहे सराफा कारोबारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर बाइक दो बदमाशों ने 5 लाख रूपए कीमत का सोना, चांदी और नगदी लिया। लूट करने के बाद बदमाश चाकू लहराते हुए भाग निकले। घटना मोहना थाना क्षेत्र के मोहना कस्बे की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।

read more : Vijay Sharma On Naxal Attack: गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सली मुठभेड़ में घायलों से की मुलाकात, दिए उचित इलाज के निर्देश 

दरअसल मोहना थाना क्षेत्र के मोहना कस्बे में रहने वाले राकेश सोनी की मोहना में सोना चांदी की दुकान है। वहां रात के वक्त अपनी दुकान को बंद कर रोज की तरह घर जाते समय सोना चांदी साथ ले जाते हैं। इसलिए दुकान बंद करने से पहले 60 ग्राम सोना, करीब 3 किलो 500 ग्राम चांदी और 30 हजार रूपए नगद बैग में रखकर ले जा रहे थे। जब वहां घर के रास्ते पर थे तभी सामने से बाइक पर दोनों लुटेरे आए बाइक पर पीछे बैठा लुटेरा मुट्ठी में मिर्ची पाउडर दबाया था पास आकर उसने मुंह पर मिर्ची का झोंका सर्राफा कारोबारी पर मार दिया। जिससे वहां हमले से संभाल नहीं पाए और आंखें खुलना भी मुश्किल हो गया।

 ⁠

 

अनियंत्रित होकर बाइक सहित कारोबारी गिर पड़ा। उनकी बाइक पर टंगा बैग लुटेरे उतार कर चाकू लहराते हुए भाग निकले। जिससे उनके वहां मौजूद लोगों ने मदद नहीं कर सके। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हाईवे और कश्मीर में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को गंगाला लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका फिलहाल पुलिस ने सर्राफा कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात दोनो लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years