CM भूपेश बघेल ने श्रम विभाग के 50 लाभार्थियों को वितरित की राशि, प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख रुपए का चेक सौंपा

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, श्रम विभाग' द्वारा संचालित 'मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक

CM Bhupesh Baghel

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
Published Date: August 24, 2021 12:27 am IST

रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, श्रम विभाग’ द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना’ के तहत 50 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी एक लाख रुपए का चेक वितरित किया।

ये भी पढ़ें: मई में एफडीआई बढ़कर 12.1 अरब डॉलर हुआ: गोयल

यह सभी लाभार्थी श्रमिक सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, रायपुर में पंजीकृत थे उनके उत्तराधिकारियों को एक लाख रुपए राशि का चेक दिया गया है। इस दौरान श्रमिकों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त समिति ने यूसीबी के लिए चार स्तरीय संरचना का सुझाव दिया

इस दौरान श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, ‘छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ,सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के सचिव, मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: काबुल में हवाई मार्ग से लोगों की वापसी का काम तेजी से जारी, खतरा बरकरार

 

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।