राज्योत्सव पर CM भूपेश का बड़ा तोहफा, सूबेदार/SI/प्लाटून कमांडर भर्ती में SC अभ्यर्थियों को ऊंचाई और सीना माप में छूट, 11 नवंबर आवेदन की अंतिम ​तिथि | CM Bhupesh's big gift on Rajyotsav, relaxation in height and chest measurement for SC candidates in Subedar / SI / Platoon Commander recruitment

राज्योत्सव पर CM भूपेश का बड़ा तोहफा, सूबेदार/SI/प्लाटून कमांडर भर्ती में SC अभ्यर्थियों को ऊंचाई और सीना माप में छूट, 11 नवंबर आवेदन की अंतिम ​तिथि

राज्योत्सव पर CM भूपेश का बड़ा तोहफा, सूबेदार/SI/प्लाटून कमांडर भर्ती में SC अभ्यर्थियों को ऊंचाई और सीना माप में छूट, 11 नवंबर आवेदन की अंतिम ​तिथि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:57 AM IST, Published Date : November 1, 2021/12:56 pm IST

रायपुर 1 नवंबर 2021 । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के अवसर पर सूबेदार/एसआई/ प्लाटून कमांडर भर्ती हेतु अनूसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेते हुए ऊंचाई एवं सीना माप में छूट प्रदान की गई है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 तक बढ़ाई गई है।

read more: उज्जैन में PFI के 6 सदस्य गिरफ्तार, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सूबेदार/उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.10.2021 निर्धारित थी। अब सभी वर्ग के उम्मीदवार दिनांक 11.11.2021 (सायंकाल 05:30 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

read more: आईआईटी इंदौर ने बाहरी विद्यार्थियों के लिए खोले अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़

राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई एवं सीना माप में छूट दी गयी है। अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक अहर्ता में न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी. एवं न्यूनतम सीना माप अहर्ता में छूट देते हुए सीना बिना फुलाये 78 सेमी. एवं फुलाने पर 83 सेमी. किया गया है।शेष अहर्ताएं पूर्व में जारी विज्ञापन अनुसार होंगी।