आईआईटी इंदौर ने बाहरी विद्यार्थियों के लिए खोले अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़

आईआईटी इंदौर ने बाहरी विद्यार्थियों के लिए खोले अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़

आईआईटी इंदौर ने बाहरी विद्यार्थियों के लिए खोले अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 1, 2021 12:23 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक नवंबर (भाषा) इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने ज्ञान-विज्ञान के प्रसार के लिए अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़ अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला किया है।

आईआईटी इंदौर के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी फिलहाल वर्चुअल माध्यमों से इन प्रयोगशालाओं का लाभ ले सकेंगे।

आईआईटी इंदौर के संसाधन सृजन विभाग के अधिष्ठाता (डीन) प्रोफेसर आनंद पारे ने बताया, ‘हमने अपनी प्रयोगशालाओं को अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए खोलने के कार्यक्रम के तहत प्रायोगिक शिक्षा का ऐसा खाका तैयार किया है जो कई विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम के मुताबिक है।’

 ⁠

पारे ने बताया कि आईआईटी इंदौर की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं से वर्चुअल माध्यमों के जरिये जुड़ने वाले विद्यार्थी प्रयोगों को वास्तविक समय में संपन्न होते देख सकेंगे। अधिष्ठाता ने बताया कि दोतरफा संवाद के इस सत्र में विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस सत्र के जरिये प्रयोगों से अध्ययन को लेकर विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ेगी और वे किसी प्रयोग की अवधारणा से लेकर इसके नतीजों के विश्लेषण तक के गुर सीख सकेंगे।

पारे ने बताया कि आईआईटी इंदौर के वर्चुअल प्रयोगशाला सत्र में सफल विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से एक ई-प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में