Maharashtra Assembly Elections 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के बैग और हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग, देखिए वीडियो

Maharashtra Assembly Elections 2024: पालघर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई, जहां वे चुनाव

Maharashtra Assembly Elections 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के बैग और हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग, देखिए वीडियो

Maharashtra Assembly Elections 2024

Modified Date: November 13, 2024 / 05:08 pm IST
Published Date: November 13, 2024 5:08 pm IST

मुंबई: Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव के बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को पालघर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई, जहां वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

शिवसेना शिंदे गुट ने भी वीडियो जारी कर बताया कि सीएम शिंदे की चेकिंग की गई। इस तरह की जांच का उद्देश्य चुनावी माहौल में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाए रखना है। इलेक्शन कमीशन सुनिश्चित करना चाहता है कि किसी भी प्रकार के अनैतिक साधनों का उपयोग ना हो और चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष रहें। यह चेकिंग एक रूटीन प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य चुनाव अभियान में किसी भी अवैध सामग्री, पैसे या अन्य संदिग्ध वस्तुओं को रोकना है।

इससे पहले इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने शिवसेना UBT गुट के चीफ उद्धव ठाकरे के अलावा सीएम एकनाथ शिंदे, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और NCP प्रमुख अजित पवार के बैग की भी चेकिंग की है। हालांकि उद्धव ठाकरे ने इस पर आपत्ति जताई जिससे विवाद खड़ा हो गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : CG News: सीएम साय और केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने किया माटी के वीर पदयात्रा का शुभारंभ, स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण की भी दी सौगात

उद्धव ठाकरे ने बैग की चेकिंग होने पर जताई थी नाराजगी

Maharashtra Assembly Elections 2024:  उद्धव ठाकरे ने यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उनके बैग की चेकिंग होने पर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बैग की चेकिंग का वीडियो भी उन्हें दिखाया जाए।

नितिन गडकरी के बैग की चेकिंग लातूर में की गई, जब वे औसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे। बीजेपी ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस का वीडियो जारी किया। देवेंद्र फडणवीस के बैग की चेकिंग 5 नवंबर को कोल्हापुर में की गई। अजित पवार ने खुद वीडियो जारी किया और बताया कि कैंपेनिंग के दौरान EC अफसरों के उनका बैग चेक किया।

यह भी पढ़ें : Manpasand sharab app: छत्तीसगढ़ में शराब के लिए मोबाइल ऐप लांच, मिलेगी ब्रांड, प्राइस और दुकान वार शराब ढूंढने की सुविधा

अजित पवार ने कही ये बात

Maharashtra Assembly Elections 2024:  अजित पवार ने अपने पोस्ट में लिखा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान अपने बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग का पूरा सहयोग करते हैं और इसे लोकतंत्र की पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने कहा, “कानून का पालन करना और अधिकारियों का सहयोग करना हमारी जिम्मेदारी है।”

वहीं देवेंद्र फडणवीस ने चेकिंग को लेकर कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है और इसे तमाशा बनाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह जांच आम प्रक्रिया का हिस्सा है, जो हर नेता के लिए समान रूप से लागू होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.