Home » Breaking News » CM Mohan Yadav reached Hamidia Hospital, will go to Harda after assembly session tomorrow
सीधी-
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पहुंची सीधी
संपतिया उइके ने हरदा की घटना पर जताया दु:ख
जैसे घटना हुई वैसे ही हम लोग चौकन्ने हो गए
CM छिंदवाड़ा के दौरे पर थे पर वह स्थगित किया
हम लोगों को यहां आने के बाद जानकारी मिली
जिन्होने भी जिस तरीके से घटना का अंजाम दिया
उसकी CM डॉ मोहन यादव जांच करायेगें: उइके
जो भी दोषी होगें उनको कड़ी सजा दी जायेगी
दिल्ली: दिल्ली में कर्नाटक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद के सुरेश का कहना है, "कर्नाटक के खिलाफ केंद्र सरकार के 'सौतेले' रवैये के विरोध में कर्नाटक के सीएम और विधायक जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राज्य में ऐसा हुआ है।" विरोध करने के लिए यहां आने के लिए... वे केंद्र से राज्य को जो कुछ भी चाहिए उसे देने से इनकार कर रहे हैं। वे भाजपा शासित राज्यों को बहुत सारा पैसा, योजनाएं और परियोजनाएं दे रहे हैं... वे देरी कर रहे हैं और राज्यों की वैध मांगों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं विपक्षी दलों द्वारा शासित..."
#WATCH | Delhi: On Karnataka Congress protest in Delhi, Congress MP K Suresh says, "Karnataka CM and MLAs are protesting at the Jantar Mantar to protest against the 'step-mother' attitude of the central government against Karnataka. It is unfortunate that a state has to come here… pic.twitter.com/gP1tXu1Ey6
— ANI (@ANI) February 6, 2024
टीकमगढ़- पटाखा दुकानों और गोदाम पर छापा
SDM और पुलिस बल के साथ मारा छापा
हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे से प्रशासन हरकत में
ढोंगा रोड पर व्यापारी के गोदाम से बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त
SDM ने सील की दुकान
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- दिल्ली और मुंबई के लिए नई फ्लाईट्स होंगी शुरू
1 मार्च से जबलपुर-दिल्ली के बीच हफ्ते में 2 दिन चलेंगी फ्लाईट्स
2 मार्च से जबलपुर-मुम्बई के बीच हफ्ते में 1 दिन चलेगी फ्लाइट
स्पाइसजेट कम्पनी करेगी जबलपुर से दिल्ली,मुम्बई फ्लाईट्स का संचालन
सिविल एविएशन विभाग ने जारी की जानकारी।
NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया... इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं...माहौल कुछ और है, देश में 'अदृश्य शक्ति' है जो यह सब कर रही है। हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे।"
#WATCH NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया... इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार… pic.twitter.com/JSvgTQWaMs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
मुंबई: NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद NCP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
#WATCH मुंबई: NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद NCP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/dCx6gEQIbh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
जबलपुर- हरदा हादसे के बाद हरकत में प्रशासन
कलेक्टर ने पटाखा दुकानों गोदामों की जांच के लिए गठित की टीम
कल सुबह 9 बजे से की जाएगी पटाखा दुकानों गोदामों की जांच
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा इंजीनियर्स भी जांच टीम में शामिल
पटाखा कारोबारियों को अपनी दुकानों पर सुबह 9 बजे से सभी दस्तावेजों के साथ मौजूद रहने के निर्देश
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए आदेश।
हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया, "शहर के अंदर यातायात की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए लगभग 20 किमी का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि सुचारु रूप से घायलों को अस्पताल लाया जा सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी चिकित्सा व्यवस्था का जायज़ा लेने और घायलों से मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं।"
#WATCH हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया, "शहर के अंदर यातायात की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए लगभग 20 किमी का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि सुचारु रूप से घायलों को अस्पताल लाया जा सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी चिकित्सा… pic.twitter.com/qWgR6AMvIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। चुनाव आयोग ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का दावा करने और आयोग को तीन प्राथमिकताएं देने का एक बार का विकल्प प्रदान किया है। रियायत का उपयोग 7 फरवरी, 2024 को दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है।
6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया।
चुनाव आयोग ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का दावा करने और आयोग को तीन प्राथमिकताएं देने… pic.twitter.com/jLfoXkoH9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
हरदा की घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर में शुरू हुआ पटाखा कारोबारियों पर एक्शन...
कलेक्टर के बनाए जांच दलों ने फटाका दुकानों और गोदाम की जांच शुरू की...
कई जगह सुरक्षा मानक ना पाए जाने पर दुकान और गोदाम सील किए गए...
गोडाउंस और लगभग 15 लाइसेंस धारियों की जांच की गई
जिसमें 4 स्थानों के गोदामों को आगामी कार्यवाही तक सील किया गया है
हरदा की घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर में शुरू हुआ पटाखा कारोबारियों पर एक्शन
कलेक्टर के बनाए जांच दलों ने फटाका दुकानों और गोदाम की जांच शुरू की
कई जगह सुरक्षा मानक ना पाए जाने पर दुकान और गोदाम सील किए गए
गोडाउंस और लगभग 15 लाइसेंस धारियों की जांच की गई
जिसमें 4 स्थानों के गोदामों को आगामी कार्यवाही तक सील किया गया है
भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र कल से
16 वी विधानसभा का द्वितीय सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से होगा शुरू
कल सुबह 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्रवाई
सुबह 11 बजे शुरू होगा राज्यपाल का अभिभाषण
19 फरवरी तक चलने वाले सत्र में विधानसभा की कुल 9 बैठके होंगी
8 फरवरी को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा..
9 फरवरी को अनुपूरक अनुमान की मांगो पर चर्चा होगी
12 फरवरी को विधानसभा में वित्त मंत्री लेखानुदान पेश करेंगे
13 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी
14 फरवरी को लेखानुदान की मांगों पर मतदान होगा
16 फरवरी को अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश होंगे
भोपाल
हरदा हादसे की घायलों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की मुलाकात
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा - घटना की जिम्मेदारों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा
मैं कल खुद विधानसभा की कार्यवाही के बाद जाऊंगा हरदा
अभी तक हुई है हादसे में 11 मौत
एमवाय अस्पताल घायलों कि जानकारी लेने पहुंचे केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट
घायलों के परिजनों से की मुलाकात
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का बयान
घायलों के बारे में एमवाय अधीक्षक से ली है जानकारी
सभी का निशुल्क इलाज हो इसके लिए दिए गए हैं निर्देश
कुल 5 लोग जिनमे 4 महिला 1 पुरुष शामिल है
पूरी घटना कि जांच को लेकर टीम गठित की गई है
मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम IG इरशाद वली ने हरदा हादसे पर बताया, "घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है... आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है...10 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 150 लोग घायल हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। FIR दर्ज हो गई है... NDRF, SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं..."
#WATCH मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम IG इरशाद वली ने हरदा हादसे पर बताया, "घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है... आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है...10 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 150 लोग घायल हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को सामान्य चोटें… pic.twitter.com/ik48gQmBB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल
पीसीसी दफ्तर में विधायक दल की बैठक हुई शुरू
हरदा हादसे पर विधायक दल की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि
2 मिनट के मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
कांग्रेस विधायक की बैठक में प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल
बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित विधायक शामिल
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का हरदा हादसे पर बड़ा आरोप
बताया जा रहा है की पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा @BJP4MP से जुड़ा हुआ है। सरकार की शय, साँठ-गाँठ, संरक्षण और सहयोग से इस अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर अवैध फैक्ट्री का संचालन बिना सरकार की जानकारी और सहयोग के संभव नहीं है।
प्रदेश में इस तरह की ये… pic.twitter.com/sVd1ku0NfN
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 6, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्रालय से सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर की ऑनलाइन बैठक बुलाई
सभी कलेक्टर्स 24 घंटे में गृह विभाग को देंगे रिपोर्ट
जिले में संचालित फटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे
भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने कहा, "आज मध्य प्रदेश के हरदा में दुखद दुर्घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक की है... हमारे मंत्री और कई प्रमुख लोग मौके पर पहुंचे हैं... प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव अभियान में लगा है। मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं..."
#WATCH भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने कहा, "आज मध्य प्रदेश के हरदा में दुखद दुर्घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक की है... हमारे मंत्री और कई प्रमुख लोग मौके पर पहुंचे हैं... प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव अभियान में लगा… pic.twitter.com/iQY5VvMa4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हरदा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई की है। राहत के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। घायलों का भी ठीक से इलाज हो इसकी व्यवस्था की गई है, CM लगातार मॉनिटरिंग के काम में लगे हैं।"
#WATCH भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हरदा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई की है। राहत के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। घायलों का भी ठीक से इलाज हो इसकी व्यवस्था की… pic.twitter.com/dQEBKBpMYY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम दुर्घटना की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति गठित
देवास, मध्य प्रदेश: कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा, "आज हरदा जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है...देवास जिले से 6 डॉक्टरों की टीम और 10 एंबुलेंस हरदा के लिए रवाना हुई हैं...आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी भेजी जी रही हैं...SDRF की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है..."
कोटा कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया, "इमारत गिरने की सूचना मिली थी। 2 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना थी, दोनों को निकाल लिया है। जानकारी के मुताबिक कोई व्यक्ति फंसा नहीं है। हम जांच कर रहे हैं..."
कांग्रेस का जांच दल घटनास्थल पर पहुंचा
कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगुनी का आरोप
प्रशासन की मिली भगत से चल रही थी अवैध फैक्ट्री
कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतकों के परिजनों को एक करोड़ और घायलों को 10 लाख रुपए देने की मांग
लखनऊ: उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुए UCC बिल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "...ऐसा क्यों है कि चुनाव के पहले ये सब चीज़ें करनी हैं?...आप बेरोजगारी, मंहगाई, आर्थिक असमानता पर, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर कब बात करेंगे?...ये देश को विचलित करने के तरीके हैं और इसमें वो विफल होंगे..."
दिल्ली में केंद्र से राज्य के लिए सूखा राहत फंड की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "हमें कर्नाटक के लोगों के हितों की रक्षा करनी है। हमें कर्नाटक के लिए केंद्र की घोषणा के मुताबिक फंड नहीं मिला है...हमारी आवाज केंद्र को सुननी होगी।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को और उनकी सरकार को समान नागरिक संहिता (UCC) लाने के लिए बधाई देता हूं...यह देश सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, सबको स्थान देते हुए आगे बढ़ रहा है..."
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, "अभी 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टी हुई है...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, SDRF की टीम मौके पर है...हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दुर्घटना में प्रभावित लोगों की आवश्यक मदद करना है...दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा..."
गोवा: PM मोदी ने कहा, "भारत हमेशा से प्रकृति, संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा है। भारत में हर प्रकार का पर्यटन एक ही देश में उपलब्ध है... 2014 से पहले जो सरकार देश में थी उसने इन सभी पर ध्यान नहीं दिया। पहले की सरकारों के पास पर्यटक स्थलों, द्वीपों के विकास के लिए कोई विज़न नहीं था। अच्छी सड़क, ट्रेन और एयरपोर्ट की कमी के कारण अनेक पर्यटन स्थल गुमनाम रहे। बीते 10 वर्षों में हमने इन सारी कमियों को दूर करने का प्रयास किया..."
गोवा: PM मोदी ने कहा, "...केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है... जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं कहता हूं कि सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है, वास्तविक सामाजिक न्याय है।"
#WATCH गोवा: PM मोदी ने कहा, "...केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है... जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं… pic.twitter.com/U1G2HpFCLM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक कार्यक्रम - 'विकसित भारत, विकसित गोवा 2047' के तहत 1330 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक कार्यक्रम - 'विकसित भारत, विकसित गोवा 2047' के तहत 1330 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। https://t.co/wyQop5ygLl pic.twitter.com/L5Fd99End8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
गोवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गोवा सुंदर समुद्र तटों, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। देश, विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य गोवा ही है... गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को जन्म दिया है।"
#WATCH गोवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गोवा सुंदर समुद्र तटों, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। देश, विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य गोवा ही है... गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को जन्म दिया है।" https://t.co/rnRxLFtJXA pic.twitter.com/0gm3N6VZmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल। हरदा की घटना पर वीडी शर्मा ने व्यक्त किया दुख। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान। हादसे में जो भाई बहन हताहत हुए हैं, मैं पार्टी की ओर से उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में मैं और पार्टी उनके साथ है। मुख्यमंत्री जी ने भी सक्रियता दिखाते हुए एनडीआरफ और सभी बड़े अस्पतालों की बर्न यूनिट को सक्रिय करने निर्देश जारी किए हैं। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री जी ने आपात बैठक भी ली है।
Harda Firecracker Factory Dhamaka: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हमीदिया अस्पताल पहुंच गए हैं। वे यहां बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लॉसके दौरान घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कल विधानसभा सत्र के बाद हरदा जाऊंगा।
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोगों घायल हो गए। धमाका होने से आसमान में बड़ा धुएं का गुबार उठा जिले कई किमी दूर तक देखा गया। तो जहां ये धमाका हुआ जहां के आसपास भयानक तबाही हुई। धमाके से फैक्ट्री के पास में मौजूद कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है हादसे में लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने ने आशंका जाताई जा रही है। इसके अलावा, कई घरों में आग भी लग गई है।
Harda Firecracker Factory Dhamaka: फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी वजह से फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंची जो आग बुझाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। इसी बीच सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को हरदा भेजने के निर्देश दिए है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है। प्रश्नकाल में गूंजा PDS में गड़बड़ी का मुद्दा, BJP विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया मुद्दा, PDS दुकानों में गड़बड़ी की जांच के संबंध में पूछा सवाल। जांच रिपोर्ट, भौतिक सत्यापन, कार्रवाई के संबंध में मांगा जवाब। मंत्री दयालदास बघेल ने दी जानकारी, पिछली सरकार में तय समय पर सत्यापन नहीं किया गया। धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने कहा- आसंदी के निर्देश के बावजूद भौतिक सत्यापन नहीं किया गया। यह गंभीर बात है, इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए, स्पीकर ने कहा- आसंदी के निर्देशों का पालन होना चाहिए। जो भी मंत्री जवाब देने आएं उन्हें इसकी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 5882 दुकानों में 216.08 करोड़ की कमी पाई गई है। चावल के स्टॉक का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है धरमलाल कौशिक ने विधानसभा की कमेटी बनाकर उसकी जांच की मांग की अजय चंद्राकर ने कहा कि इसके लिए दोषी कौन है और कितनों के खिलाफ कार्यवाही हुई है इसकी जानकारी दें। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल का जवाब –
पूर्व खाद्य मंत्री ने इसी सवाल का जवाब दिया था कि 24 मार्च 2023 तक PSD मामले में जांच करा ली जाएगी। लेकिन अब तक इस मामले में कोई जवाब नही आया है।
अजय चंद्राकर ने कहा इस विषय मे आसंदी से निर्देश थे। अब तक जांच रिपोर्ट नही आई तो यह आसंदी की अवमानना है। कार्यवाई होनी चाहिए। धरमलाल कौशिक ने पूछा – अब तक कितना अपडेट आया। खाद्य मंत्री ने कहा – PDS में अब तक 216.08 करोड़ रुपए की कमी पाई गई। खाद्य मंत्री का जवाब – वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होने के बाद डाटा भारत सरकार के पास रहता था…जो भी गड़बड़ियां हुई है उसमें समितियों की नियमित वैठक करके PDS स्टॉक में अनियमितता में संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। मंत्री ने कहा कि 227 दुकानों को निलंबित और 187 पर FIR किया गया है। धरमलाल कौशिक को अजय चंद्राकर ने कहा कि अगर गड़बड़ी हुई है तो इस पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई उन्होंने पूछा कि कब तक कार्रवाई होगी, खाद्य मंत्री ने गड़बड़ी की बात स्वीकारी, इसकी जांच कराए जाने की घोषणा की। संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस मामले की विधायकों की कमेटी से जांच करने की मांग पर सहमत।
कांग्रेस के उमेश पटेल ने प्रदेश के किसानों से धान खरीदी का मामला उठा और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को घेरा। उमेश पटेल ने पूछा कि इस बार धान की खरीदी कम क्यों हुई ? मंत्री दयाल दास बघेल और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक एक करोड़ 40 लाख मैट्रिक टन खरीद चुकी है , पिछ्ले साल से अधिक धान की खरीदी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विपक्षी सदस्य धान खरीदी की मियाद बढ़ाने की मांग करने पर अड़े रहे। खाद्य मंत्री ने कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए कोई शिकायत और मांग नहीं आई है , धान खरीदी की मियाद नहीं बढ़ाई जाएगी। विपक्ष के सदस्य धान खरीदी का समय बढ़ाए जाने की मांग पर अड़े है हंगामा कर रहे। संसद में शोर शराबा शुरू, विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
शून्यकाल में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा हमने धान खरीदी को लेकर स्थगन की सूचना दी है…कृपया आप इसे ग्राह करें। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि फेक जानकारी के आधार पर यह चर्चा की बात कर रहे हैं… इसीलिए इसपर चर्चा नहीं किया जाना चाहिए। विधायक द्वारकाधीश यादव ने कहा मृतकों के रकबे को भी शामिल कर लिया गया है इसमें भी गड़बड़ियां हुई है।
सीधी-
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पहुंची सीधी
संपतिया उइके ने हरदा की घटना पर जताया दु:ख
जैसे घटना हुई वैसे ही हम लोग चौकन्ने हो गए
CM छिंदवाड़ा के दौरे पर थे पर वह स्थगित किया
हम लोगों को यहां आने के बाद जानकारी मिली
जिन्होने भी जिस तरीके से घटना का अंजाम दिया
उसकी CM डॉ मोहन यादव जांच करायेगें: उइके
जो भी दोषी होगें उनको कड़ी सजा दी जायेगी
दिल्ली: दिल्ली में कर्नाटक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद के सुरेश का कहना है, "कर्नाटक के खिलाफ केंद्र सरकार के 'सौतेले' रवैये के विरोध में कर्नाटक के सीएम और विधायक जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राज्य में ऐसा हुआ है।" विरोध करने के लिए यहां आने के लिए... वे केंद्र से राज्य को जो कुछ भी चाहिए उसे देने से इनकार कर रहे हैं। वे भाजपा शासित राज्यों को बहुत सारा पैसा, योजनाएं और परियोजनाएं दे रहे हैं... वे देरी कर रहे हैं और राज्यों की वैध मांगों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं विपक्षी दलों द्वारा शासित..."
#WATCH | Delhi: On Karnataka Congress protest in Delhi, Congress MP K Suresh says, "Karnataka CM and MLAs are protesting at the Jantar Mantar to protest against the 'step-mother' attitude of the central government against Karnataka. It is unfortunate that a state has to come here… pic.twitter.com/gP1tXu1Ey6
— ANI (@ANI) February 6, 2024
टीकमगढ़- पटाखा दुकानों और गोदाम पर छापा
SDM और पुलिस बल के साथ मारा छापा
हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे से प्रशासन हरकत में
ढोंगा रोड पर व्यापारी के गोदाम से बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त
SDM ने सील की दुकान
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- दिल्ली और मुंबई के लिए नई फ्लाईट्स होंगी शुरू
1 मार्च से जबलपुर-दिल्ली के बीच हफ्ते में 2 दिन चलेंगी फ्लाईट्स
2 मार्च से जबलपुर-मुम्बई के बीच हफ्ते में 1 दिन चलेगी फ्लाइट
स्पाइसजेट कम्पनी करेगी जबलपुर से दिल्ली,मुम्बई फ्लाईट्स का संचालन
सिविल एविएशन विभाग ने जारी की जानकारी।
NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया... इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं...माहौल कुछ और है, देश में 'अदृश्य शक्ति' है जो यह सब कर रही है। हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे।"
#WATCH NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया... इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार… pic.twitter.com/JSvgTQWaMs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
मुंबई: NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद NCP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
#WATCH मुंबई: NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद NCP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/dCx6gEQIbh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
जबलपुर- हरदा हादसे के बाद हरकत में प्रशासन
कलेक्टर ने पटाखा दुकानों गोदामों की जांच के लिए गठित की टीम
कल सुबह 9 बजे से की जाएगी पटाखा दुकानों गोदामों की जांच
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा इंजीनियर्स भी जांच टीम में शामिल
पटाखा कारोबारियों को अपनी दुकानों पर सुबह 9 बजे से सभी दस्तावेजों के साथ मौजूद रहने के निर्देश
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए आदेश।
हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया, "शहर के अंदर यातायात की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए लगभग 20 किमी का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि सुचारु रूप से घायलों को अस्पताल लाया जा सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी चिकित्सा व्यवस्था का जायज़ा लेने और घायलों से मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं।"
#WATCH हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया, "शहर के अंदर यातायात की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए लगभग 20 किमी का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि सुचारु रूप से घायलों को अस्पताल लाया जा सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी चिकित्सा… pic.twitter.com/qWgR6AMvIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। चुनाव आयोग ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का दावा करने और आयोग को तीन प्राथमिकताएं देने का एक बार का विकल्प प्रदान किया है। रियायत का उपयोग 7 फरवरी, 2024 को दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है।
6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया।
चुनाव आयोग ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का दावा करने और आयोग को तीन प्राथमिकताएं देने… pic.twitter.com/jLfoXkoH9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
हरदा की घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर में शुरू हुआ पटाखा कारोबारियों पर एक्शन...
कलेक्टर के बनाए जांच दलों ने फटाका दुकानों और गोदाम की जांच शुरू की...
कई जगह सुरक्षा मानक ना पाए जाने पर दुकान और गोदाम सील किए गए...
गोडाउंस और लगभग 15 लाइसेंस धारियों की जांच की गई
जिसमें 4 स्थानों के गोदामों को आगामी कार्यवाही तक सील किया गया है
हरदा की घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर में शुरू हुआ पटाखा कारोबारियों पर एक्शन
कलेक्टर के बनाए जांच दलों ने फटाका दुकानों और गोदाम की जांच शुरू की
कई जगह सुरक्षा मानक ना पाए जाने पर दुकान और गोदाम सील किए गए
गोडाउंस और लगभग 15 लाइसेंस धारियों की जांच की गई
जिसमें 4 स्थानों के गोदामों को आगामी कार्यवाही तक सील किया गया है
भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र कल से
16 वी विधानसभा का द्वितीय सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से होगा शुरू
कल सुबह 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्रवाई
सुबह 11 बजे शुरू होगा राज्यपाल का अभिभाषण
19 फरवरी तक चलने वाले सत्र में विधानसभा की कुल 9 बैठके होंगी
8 फरवरी को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा..
9 फरवरी को अनुपूरक अनुमान की मांगो पर चर्चा होगी
12 फरवरी को विधानसभा में वित्त मंत्री लेखानुदान पेश करेंगे
13 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी
14 फरवरी को लेखानुदान की मांगों पर मतदान होगा
16 फरवरी को अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश होंगे
भोपाल
हरदा हादसे की घायलों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की मुलाकात
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा - घटना की जिम्मेदारों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा
मैं कल खुद विधानसभा की कार्यवाही के बाद जाऊंगा हरदा
अभी तक हुई है हादसे में 11 मौत
एमवाय अस्पताल घायलों कि जानकारी लेने पहुंचे केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट
घायलों के परिजनों से की मुलाकात
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का बयान
घायलों के बारे में एमवाय अधीक्षक से ली है जानकारी
सभी का निशुल्क इलाज हो इसके लिए दिए गए हैं निर्देश
कुल 5 लोग जिनमे 4 महिला 1 पुरुष शामिल है
पूरी घटना कि जांच को लेकर टीम गठित की गई है
मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम IG इरशाद वली ने हरदा हादसे पर बताया, "घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है... आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है...10 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 150 लोग घायल हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। FIR दर्ज हो गई है... NDRF, SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं..."
#WATCH मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम IG इरशाद वली ने हरदा हादसे पर बताया, "घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है... आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है...10 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 150 लोग घायल हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को सामान्य चोटें… pic.twitter.com/ik48gQmBB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल
पीसीसी दफ्तर में विधायक दल की बैठक हुई शुरू
हरदा हादसे पर विधायक दल की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि
2 मिनट के मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
कांग्रेस विधायक की बैठक में प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल
बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित विधायक शामिल
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का हरदा हादसे पर बड़ा आरोप
बताया जा रहा है की पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा @BJP4MP से जुड़ा हुआ है। सरकार की शय, साँठ-गाँठ, संरक्षण और सहयोग से इस अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर अवैध फैक्ट्री का संचालन बिना सरकार की जानकारी और सहयोग के संभव नहीं है।
प्रदेश में इस तरह की ये… pic.twitter.com/sVd1ku0NfN
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 6, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्रालय से सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर की ऑनलाइन बैठक बुलाई
सभी कलेक्टर्स 24 घंटे में गृह विभाग को देंगे रिपोर्ट
जिले में संचालित फटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे
भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने कहा, "आज मध्य प्रदेश के हरदा में दुखद दुर्घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक की है... हमारे मंत्री और कई प्रमुख लोग मौके पर पहुंचे हैं... प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव अभियान में लगा है। मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं..."
#WATCH भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने कहा, "आज मध्य प्रदेश के हरदा में दुखद दुर्घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक की है... हमारे मंत्री और कई प्रमुख लोग मौके पर पहुंचे हैं... प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव अभियान में लगा… pic.twitter.com/iQY5VvMa4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हरदा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई की है। राहत के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। घायलों का भी ठीक से इलाज हो इसकी व्यवस्था की गई है, CM लगातार मॉनिटरिंग के काम में लगे हैं।"
#WATCH भोपाल: हरदा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हरदा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई की है। राहत के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। घायलों का भी ठीक से इलाज हो इसकी व्यवस्था की… pic.twitter.com/dQEBKBpMYY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम दुर्घटना की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति गठित
देवास, मध्य प्रदेश: कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा, "आज हरदा जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है...देवास जिले से 6 डॉक्टरों की टीम और 10 एंबुलेंस हरदा के लिए रवाना हुई हैं...आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी भेजी जी रही हैं...SDRF की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है..."
कोटा कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया, "इमारत गिरने की सूचना मिली थी। 2 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना थी, दोनों को निकाल लिया है। जानकारी के मुताबिक कोई व्यक्ति फंसा नहीं है। हम जांच कर रहे हैं..."
कांग्रेस का जांच दल घटनास्थल पर पहुंचा
कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगुनी का आरोप
प्रशासन की मिली भगत से चल रही थी अवैध फैक्ट्री
कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतकों के परिजनों को एक करोड़ और घायलों को 10 लाख रुपए देने की मांग
लखनऊ: उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुए UCC बिल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "...ऐसा क्यों है कि चुनाव के पहले ये सब चीज़ें करनी हैं?...आप बेरोजगारी, मंहगाई, आर्थिक असमानता पर, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर कब बात करेंगे?...ये देश को विचलित करने के तरीके हैं और इसमें वो विफल होंगे..."
दिल्ली में केंद्र से राज्य के लिए सूखा राहत फंड की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "हमें कर्नाटक के लोगों के हितों की रक्षा करनी है। हमें कर्नाटक के लिए केंद्र की घोषणा के मुताबिक फंड नहीं मिला है...हमारी आवाज केंद्र को सुननी होगी।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को और उनकी सरकार को समान नागरिक संहिता (UCC) लाने के लिए बधाई देता हूं...यह देश सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, सबको स्थान देते हुए आगे बढ़ रहा है..."
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, "अभी 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टी हुई है...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, SDRF की टीम मौके पर है...हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दुर्घटना में प्रभावित लोगों की आवश्यक मदद करना है...दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा..."
गोवा: PM मोदी ने कहा, "भारत हमेशा से प्रकृति, संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा है। भारत में हर प्रकार का पर्यटन एक ही देश में उपलब्ध है... 2014 से पहले जो सरकार देश में थी उसने इन सभी पर ध्यान नहीं दिया। पहले की सरकारों के पास पर्यटक स्थलों, द्वीपों के विकास के लिए कोई विज़न नहीं था। अच्छी सड़क, ट्रेन और एयरपोर्ट की कमी के कारण अनेक पर्यटन स्थल गुमनाम रहे। बीते 10 वर्षों में हमने इन सारी कमियों को दूर करने का प्रयास किया..."
गोवा: PM मोदी ने कहा, "...केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है... जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं कहता हूं कि सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है, वास्तविक सामाजिक न्याय है।"
#WATCH गोवा: PM मोदी ने कहा, "...केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है... जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं… pic.twitter.com/U1G2HpFCLM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक कार्यक्रम - 'विकसित भारत, विकसित गोवा 2047' के तहत 1330 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक कार्यक्रम - 'विकसित भारत, विकसित गोवा 2047' के तहत 1330 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। https://t.co/wyQop5ygLl pic.twitter.com/L5Fd99End8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
गोवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गोवा सुंदर समुद्र तटों, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। देश, विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य गोवा ही है... गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को जन्म दिया है।"
#WATCH गोवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गोवा सुंदर समुद्र तटों, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। देश, विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य गोवा ही है... गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को जन्म दिया है।" https://t.co/rnRxLFtJXA pic.twitter.com/0gm3N6VZmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
भोपाल। हरदा की घटना पर वीडी शर्मा ने व्यक्त किया दुख। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान। हादसे में जो भाई बहन हताहत हुए हैं, मैं पार्टी की ओर से उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में मैं और पार्टी उनके साथ है। मुख्यमंत्री जी ने भी सक्रियता दिखाते हुए एनडीआरफ और सभी बड़े अस्पतालों की बर्न यूनिट को सक्रिय करने निर्देश जारी किए हैं। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री जी ने आपात बैठक भी ली है।