मार्केट में जल्द आएगी! ऑल न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, यहां देखें पूरी खूबियां |

मार्केट में जल्द आएगी! ऑल न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, यहां देखें पूरी खूबियां

मार्केट में जल्द आएगी! ऑल न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, यहां देखें पूरी खूबियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : November 25, 2021/2:56 pm IST

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड इंडिया का सबसे पॉप्युलर रेट्रो बाइक निर्माता ब्रैंड है। इस कंपनी की बाइक्स का लोगों को इंतजार रहता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक है। इस बाइक एक और मॉडल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Efield Bullet 350) भी बेहद पॉप्युलर है। अगर आप भी नई बुलेट (All New Bullet 350) खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

read more: Asia का सबसे बड़ा Airport | जेवर एयरपोर्ट से जुड़ीं 5 खास बातों की खूब हो रही है चर्चा, जानिए सबकुछ
रॉयल एनफील्ड अगले 24 महीनों में 4 नई बाइक्स लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) और रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter) जैसी बाइक्स शामिल है। इसके अलावा कंपनी बुलेट का भी नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल बाजार में उतार सकती है।

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अगले साल यानी 2022 में 350 सीसी सेगमेंट में ही 4 नई बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि ब्रैंड न्यू ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिलेवप होंगी और इनमें बिल्कुल नए इंजन दिखेंगे। इसी प्लैटफॉर्म पर हालिया लॉन्च न्यू क्लासिक 350 (New Classic 350) और मीटियॉर 350 (Meteor 350) बेस्ड हैं। फिलहाल 350 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है और इस सेगमेंट में कंपनी और भी नए प्रोडक्ट पेश करना चाहती है, ताकि आने वाले समय में होंडा (Honda), जावा (Jawa), येजदी (Yezdi), टीवीएस (TVS), बजाज (Bajaj) और बीएमडब्ल्यू (BMW) समेत अन्य कंपनियों से मिल रही चुनौतियों का कंपनी पर असर न हो।

read more: 2022 में छुट्टियों का कैलेण्डर, शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ेंगे 12 हॉलीडे, यहां देखिए विवरण

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स में New Bullet 350 और Hunter 350 के साथ ही 2022 Classic 350 Bobber पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ये सभी जहां लुक के मामले में बिल्कुल फ्रेश हो सकते हैं, वहीं इनके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे। इनमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर की संभावना तो है ही, क्योंकि यह फिलहाल किसी भी बाइक के लिए जरूरी फीचर है।

Royal Enfield की आने वाली है 4 नई बाइक.. मिलेंगे दमदार फीचर्स.. जानिए लॉन्चिंग डेट

 
Flowers