2022 में छुट्टियों का कैलेण्डर, शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ेंगे 12 हॉलीडे, यहां देखिए विवरण

2022 में छुट्टियों का कैलेण्डर, शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ेंगे 12 हॉलीडे, यहां देखिए विवरण

2022 में छुट्टियों का कैलेण्डर, शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ेंगे 12 हॉलीडे, यहां देखिए विवरण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 25, 2021 1:01 pm IST

Holiday Calendar of India 2022: शनिवार-रविवार को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में छु​ट्टी रहती हैं। इस दौरान अगर कोई त्योहार पड़ जाए तो समझ लीजिए आपको एक छुट्टी का नुकसान हो गया है, साल 2022 में ऐसी कुल 12 छुट्टियां शनिवार-रविवार के दिन पड़ रही हैं।

नया साल 2022 छुट्टियों के लिहाज से खास रहने वाला है, 2021 की तरह 2022 में भी कुल 42 सरकारी छुट्टियां होंगी। ये छुट्टियां कौन सी होंगी? किस दिन-तारीख को पड़ेंगी? ये पता होना भी जरूरी है। दोस्तों के साथ घूमना हो या परिवार के साथ गांव की सैर करनी हो, छुट्टियों का कैलेंडर देखकर ही सब तय किया जा सकता है।

read more: जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख के पार

 ⁠

साल 2022 में 18 गैजेटेड हॉलीडे होंगे, जबकि बाकी रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे होंगे। रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे वो छुट्टियां होती हैं जिसमें संस्थान या किसी कंपनी का मालिक चाहे तो कर्मचारियों के लिए ऑफिस खोल सकता है, लेकिन सामान्यत: इस दिन कार्यालय बंद ही रहते हैं, जैसे नया साल, वसंत पंचमी, लोहड़ी, जन्माष्टमी, रक्षा बंधन या गुरु नानक जयंती सभी रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे की श्रेणी में आते हैं।

 

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

2022 में इन तारीखों पर होंगी छुट्टियां

जनवरी-फरवरी में छुट्टियां- 1 जनवरी (नया साल), 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 14 जनवरी (पोंगल), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 5 फरवरी (वसंत पंचमी), 15 फरवरी (हजरत अली का जन्मदिन) 16 फरवरी (गुरु रविदास जयंती), 26 फरवरी (महार्षि दयानंद सरस्वती जयंती) और 28 फरवरी (महाशिवरात्रि)।

read more: मुंबई हाई फील्ड निजी क्षेत्र को देने का मंत्रालय का प्रस्ताव ओएनजीसी को कमजोर करेगा: ई ए एस शर्मा

मार्च-अप्रैल में छुट्टियां- 17 मार्च (होलिका दहन), 18 मार्च (डोलीयात्रा), 20 मार्च (शिवाजी जयंती), 20 मार्च (पारसी न्यू ईयर), 1 अप्रैल (चैत्र सुखलादि), 13 अप्रैल (बैसाखी), 14 अप्रैल (महावीर जयंती), 15 अप्रैल (गुड फ्राइडे), 17 अप्रैल (ईस्टर) और 29 अप्रैल (जमात उल विदा)।

मई से लेकर अगस्त तक छुट्टियां- 7 मई (रवींद्रनाथ बर्थडे), 15 मई (बुद्ध पूर्णिमा), 30 जून (रथ यात्रा), 30 जुलाई (मुहर्रम-आशूरा), 11 अगस्त (रक्षा बंधन), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 18 अगस्त (जन्माष्टमी) और 30 अगस्त (गणेश चतुर्थी-विनायक चतुर्थी)।

सितंबर से लेकर दिसंबर तक छुट्टियां- 7 सितंबर (ओणम), 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), 4 अक्टूबर (दशहरा), 8 अक्टूबर (मिलाद उन-नबी), 9 अक्टूबर (महर्षि वाल्मिकी जयंती), 24 अक्टूबर (नरक चतुर्दशी), 24 अक्टूबर (दीपावली), 25 अक्टूबर (गोवर्धन पूजा), 26 अक्टूबर (भाई दूज), 30 अक्टूबर (छठ पूजा), 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस) और 25 दिसंबर (क्रिसमस डे)।

इन छुट्टियों में पड़ेगा शनिवार-रविवार

शनिवार-रविवार के दिन अगर कोई त्योहार पड़ जाए तो समझ लीजिए आपकी एक छुट्टी खराब हो चुकी है, यही त्योहार अगर किसी दूसरे दिन होता तो सप्ताह में एक छुट्टी बढ़ जाती। 2022 के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस बार भी कई छुट्टियां शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ रही हैं।

read more: मोईन अली और केनार लुईस ने दिलायी नार्दर्न वारियर्स को पहली जीत

साल 2022 की शुरुआत ही शनिवार के दिन से हो रही है, यानी शनिवार को नया साल पड़ने से आपको एक छुट्टी का नुकसान होगा। फरवरी में 5 तारीख को वसंत पंचमी और 26 फरवरी को दयानंद सरस्वती जयंती है। ये दोनों तारीखें शनिवार को पड़ने से दो छुट्टियों का नुकसान होगा। फिर रविवार, 20 मार्च को शिवाजी जयंती पड़ेगी। यहां भी आपकी एक छुट्टी खराब होगी,17 अप्रैल को ईस्टर है और इस दिन रविवार पड़ रहा है। इसके बाद 15 मई को गुड फ्राइडे है और इस दिन भी रविवार ही पड़ेगा। शनिवार, 30 जुलाई को मुहर्रम पड़ने से एक छुट्टी का नुकसान होगा।

इसके बाद अक्टूबर में लगातार चार छुट्टियां खराब होंगी, 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), 9 अक्टूबर (महर्षि वाल्मिकी जयंती) और 30 अक्टूबर (छठ पूजा) है और ये सभी त्योहार शनिवार के दिन पड़ रहे हैं। जबकि 8 अक्टूबर को मिलाद उन-नबी है और इस दिन रविवार पड़ेगा, साल के आखिरी महीने दिसंबर में भी एक छुट्टी खराब होगी। रविवार, 24 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी, इस तरह पूरे साल कुल 12 छुट्टियों का नुकसान होगा।

इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! देख लें पूरी लिस्ट वरना हो सकती है परेशानी

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com