प्रेग्नेंट हुई पत्नी तो शिकायत करने पहुंचा पति, अधिकारी बोले- साबित करो कंडोम का सही इस्तेमाल जानते हो
साबित करो कंडोम का सही इस्तेमाल जानते हो! complaint about wife being pregnant officer said first prove that you know correct use of condom
झेजियांग: तेजी से बढ़ रही जनसंख्या दुनिया के कई देशों के लिए समस्या बनी हुई है। हालांकि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार और प्रशासन प्रयासरत है, वहीं बाजार में कई तरह के गर्भनिरोधक भी मौजूद हैं, जो अनचाहे गर्भ को रोकने के काम आते हैं। लेकिन कई बार गर्भनिरोधक भी धोका दे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है, जहां एक शख्स ने कंडोम कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, जिआज़िंग में रहने वाले एक शख्स की पत्नी प्रेग्नेंट हो गई तो उसने कंडोम कंपनी के खिलाफ रेग्युलेटरी अथॉरिटी में शिकायत दर्ज कराई और जांच की मांग की। लेकिन उसकी शिकायत यह कहकर खारिज कर दिया गया कि पहले आप साबित करें कि आपको कंडोम का सही इस्तेमाल मालूम है। यह साबित करने के बाद ही मामले की जांच होगी।
पीड़ित शख्स का कहना है कि पत्नी से सेक्स करने के बाद उसे यह अहसास हुआ कि कंडोम फटा हुआ है, तो पत्नी को जानकारी दी। दूसरे दिन शख्स ने पत्नी को गर्भनिरोधक गोली भी लाकर दी, लेकिन वह भी काम नहीं किया और कुछ दिनों बाद ही पत्नी के प्रेग्नेंट होने की बात पता चली।
शख्स का आरोप है कि उनके जीवन में आई इन सब समस्याओं के लिए कंडोम (Condom) की खराब क्वालिटी जिम्मेदार है। उन्होंने कंडोम बेचने वाले दुकानदार और निर्माता कंपनी से शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। कंपनी ने उन्हें कहा कि कंडोम की क्वालिटी में कोई खराबी नहीं थी। हालांकि कंपनी ने उन्हें कंडोम और गर्भ निरोधक गोली के पैसे वापस लौटाने का ऑफर दिया, जिसे उन्होंने नकार दिया।

Facebook



