कांग्रेस चिंतन शिविर: CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कांग्रेस सांसद भी गए साथ
मिली जानकारी के अनुसार सांसद दीपक बैज, ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी उदयपुर के लिए रवाना हुए हैं। कांग्रेस के चिंतन शिवर में शामिल होने को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि बहुत समय बाद कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है,
Congress Chintan Shivir CM Bhupesh Baghel
Congress Chintan Shivir CM Bhupesh Baghel: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं, कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए वे दिल्ली से राहुल गांधी के साथ रेलगाड़ी के द्वारा उदयपुर रवाना होंगे। उनके साथ ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी साथ में रवाना हुए हैं, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सांसदों को भी चिंतन शिविर में बुलाया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ये भी पढ़ें: Youth Congress protest : सीएम हाउस का घेराव करने निकले युवा कांग्रेस पर Water Cannon का इस्तेमाल…
मिली जानकारी के अनुसार सांसद दीपक बैज, ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी उदयपुर के लिए रवाना हुए हैं। कांग्रेस के चिंतन शिवर में शामिल होने को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि बहुत समय बाद कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है, चिंतन शिविर में बहुत सारे मुद्दों में चर्चा होगी। महंगाई, बेरोजगारी समेत संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय नेताओं का भी मार्गदर्शन मिलेगा।
चिंतन शिविर कल से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित
Congress Chintan Shivir CM Bhupesh Baghel: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर कल से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करीब पांच दर्जन नेताओं के साथ ट्रेन से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव पर होगा साथ ही अगले लोकसभा चुनाव 2024 की कार्य योजना बनाने पर भी फोकस होगा।
बता दें कि कल यानि 13 मई को दोपहर 2 बजे से चिंतन शिविर की शुरूआत होगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण से चिंतन शिविर की शुरुआत होगी। मिली जानकारी के अनुसार चिंतन शिविर में 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Facebook



