Congress Chintan Shivir: Rahul Gandhi will go to Udaipur by train with CM Bhupesh Baghel

कांग्रेस चिंतन शिविर: 60 नेताओं के साथ ट्रेन से उदयपुर जाएंगे राहुल गांधी, CM भूपेश समेत छत्तीसगढ़ के ये नेता भी होंगे शामिल

कल यानि 13 मई को दोपहर 2 बजे से चिंतन शिविर की शुरूआत होगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण से चिंतन शिविर की शुरुआत होगी। ​मिली जानकारी के अनुसार चिंतन शिविर में 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 12, 2022/12:43 pm IST

Congress Chintan Shivir: दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर कल से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करीब पांच दर्जन नेताओं के साथ ट्रेन से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव पर होगा साथ ही अगले लोकसभा चुनाव 2024 की कार्य योजना बनाने पर भी फोकस होगा।

read more: NSUI के नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल, कार्यकर्ताओं को पद देने के लिए कर रहे पैसे की मांग

बता दें कि कल यानि 13 मई को दोपहर 2 बजे से चिंतन शिविर की शुरूआत होगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण से चिंतन शिविर की शुरुआत होगी। ​मिली जानकारी के अनुसार चिंतन शिविर में 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: आज से तीन दिनों तक राजधानी भोपाल के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, इस वजह से जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश के CM भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, और राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी शिविर में शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी के साथ ही ट्रेन से उदयपुर जाएंगे।